लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Pandemic: दुर्गापूजा को लेकर दिशा-निर्देश, नहीं लगेंगे पूजा पंडाल, बिहार सरकार ने जारी किए गाइडलाइंस

By एस पी सिन्हा | Updated: October 9, 2020 19:50 IST

गृह विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त रेंज डीआईजी सभी जिलों के एसपी एसएसपी और एसपी को जारी निर्देश के तहत कहा है कि दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घरों में ही किया जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देसूबे में कोई मेला नहीं लगेगा. इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रोक लगा दिया गया है. गाइडलाइंस में कहा गया है कि पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता.गरबा, डांडिया, रामलीला के अलावा किसी तरह के कार्यक्रम का कोई आयोजन नहीं होगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव और कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा को लेकर बिहार सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए हैं.

इसके तहत गृह विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त रेंज डीआईजी सभी जिलों के एसपी एसएसपी और एसपी को जारी निर्देश के तहत कहा है कि दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घरों में ही किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सूबे में कोई मेला नहीं लगेगा. इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रोक लगा दिया गया है. 

गाइडलाइंस में कहा गया है कि पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता. सामूहिक प्रसाद वितरण पर भी रोक रहेगी. मंदिरों में पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण किसी विशेष दिन पर नहीं किया जाएगा हालांकि गरबा, डांडिया, रामलीला के अलावा किसी तरह के कार्यक्रम का कोई आयोजन नहीं होगा. इसके अलावा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

बिहार सरकार के निर्देश में कहा गया है कि इस बार दुर्गा पूजा पर रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर आयोजित नहीं होगा और यह भी कहा गया है कि ऐसा करने पर भीड़ जमा होने की आशंका है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी न्यूनतम 6 फीट का अनुपालन करना आवश्यक होगा.

बिहार सरकार ने से इस दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है. उक्त दिशा निर्देशों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भादवि की धारा 188 एवं अन्य सुसंगीत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं, दूसरी ओर दुर्गापूजा के दौरान पंडाल निर्माण पर रोक लगने से राजधानी के टेंट कारोबारियों को मायूस होना पड़ा है. पूजा पंडाल नहीं बनने से पंडाल व्यवसायियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना होगा. शहर के पूजा पंडालों के निर्माण से टेंट पंडाल व्यवसाय को काफी आमदनी होती रही है.

पूजा पंडाल की तैयारियां पंडाल निर्माता छह महीने पहले ही शुरू कर देते थे. इस बार भी पूजा पंडाल व्यवसायी फरवरी और मार्च में ही खरीदारी में अपनी पूंजी फंसा चुके थे. इस वर्ष पंडाल नहीं बनने से लगभग दस हजार टेंट, पंडाल व्यवसायियों को नुकसान उठाना पडे़गा.

पटना में बनने वाले थीम बेस्ड पंडाल का निर्माण लगभग दो महीने पहले से शुरू हो जाता था. इसमें बड़ी संख्या में पंडाल निर्माता मजदूर और कारीगरों को रोजगार मिलता था. लेकिन पंडाल पर रोक लगने से बडी संख्या में लोगों को पूजा उत्सव के मौके पर रोजगार नहीं मिल सकेगा. 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाबिहार में कोरोनाकोरोना वायरसनीतीश कुमारपूजा पाठ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण