Coronavirus Outbreaks: PM की देशवासियों से अपील-जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें

By स्वाति सिंह | Updated: March 21, 2020 20:55 IST2020-03-21T20:54:37+5:302020-03-21T20:55:38+5:30

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 और मामलों की पुष्टि होने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 283 हो गई। इसबीच, कई राज्यों ने इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है। 

Coronavirus Outbreaks: 'PM request to citizens, 'Stay in the city where you are for a few days' | Coronavirus Outbreaks: PM की देशवासियों से अपील-जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें

कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 283 हो गई है जिसमें 65 नए मामले शामिल हैं।

Highlightsदेश में बढ़ते रोना वायरस से संक्रमण मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता अपील की है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 283 हुई

नई दिल्ली: देश में बढ़ते रोना वायरस से संक्रमण मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता अपील की है। दिल्ली समेत कई राज्यों की सरकारों ने रेस्टोरेंट्स, सैलून आदि बंद रखने के आदेश दिए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा। आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा।'

उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।'

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 65 और मामलों की पुष्टि होने के साथ शनिवार को यह संख्या बढ़ कर 283 हो गई। इसबीच, कई राज्यों ने इस महामारी पर रोक लगाने के लिए लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को सीमित करने के अलावा कई एहतियाती उपायों की घोषणा की है। 

देश में रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से सामाजिक मेल जोल से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल मामलों की संख्या 283 हो गई है जिसमें 65 नए मामले शामिल हैं। यह देश में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है। 

इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल हैं। उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में शनिवार को निगेटिव पाए गए। वह उस कार्यक्रम में शामिल थे, जिसमें बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी थीं और जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह ने कहा कि 66 वर्षीय मंत्री की शुक्रवार को जांच हुई थी जिसके बाद वह खुद ही अलग-थलग हो गए थे। उनके संपर्क में आए 28 लोगों के नमूने भी निगेटिव पाए गए हैं। 
 

Web Title: Coronavirus Outbreaks: 'PM request to citizens, 'Stay in the city where you are for a few days'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे