राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों का तालियां बजा कर अभिनंदन

By भाषा | Updated: March 23, 2020 18:53 IST2020-03-22T19:38:36+5:302020-03-23T18:53:39+5:30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस बीच जयपुर वासियों ने रविवार शाम को घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े उन सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो संकट की इस घड़ी में मानवता के प्रति अपने दायित्व को अंजाम दे रहे हैं।

Coronavirus outbreaks: Lockdown, applause of health and sanitation workers by 31 March in Rajasthan | राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों का तालियां बजा कर अभिनंदन

गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा ‘‘ हमें अपने आप को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने घरों में रहे।

Highlightsराजस्थान के सभी शहरों में सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। शोक गहलोत ने प्रदेश भर में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं।

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के सभी शहरों में सुबह सात बजे शुरू हुए जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं।

इस बीच जयपुर वासियों ने रविवार शाम को घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े उन सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो संकट की इस घड़ी में मानवता के प्रति अपने दायित्व को अंजाम दे रहे हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी रविवार को यहां राजभवन के मुख्य भवन के द्वार पर पांच बजे थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाने में लगे हुए स्वास्थ्य, सफाई और सुरक्षा कर्मियों तथा अन्य लोगों के प्रति आभार जताया।

राज्यपाल ने पांच मिनट तक थाली बजाई। इस मौके पर राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने भी घंटी बजाई और उनके परिजनों ने भी थाली और ताली बजाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुरक्षित रहने के लिये लोगों को घरों में रहने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगो को घरों में पृथक रहने को कहा गया है उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

गहलोत ने रविवार को ट्वीट के जरिये कहा ‘‘ हमें अपने आप को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम अपने घरों में रहे। लोगो की सुरक्षा के लिये राजस्थान में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है। हम साथ मिलकर इस महामारी को हरायेंगे।’’ जयपुर की कॉलोनियों में जनता कर्फ्यू से ठीक पहले मास्क लगाये लोग दूध और किराना दुकानों से जरूरी सामान की खरीददारी करते दिखाई दिये। छोटी चौपड़, बडी चौपड, चांदपोल बाजार, एम आई रोड पर दुकानें बंद रहीं और सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा। अत्यावश्यक कार्य से निकलने वाले इक्का-दुक्का लोगों को पुलिसकर्मी समझाते नजर आए कि वे घरों में ही बंद रहें और बाहर ना निकलें। राज्य के अन्य जिलों उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा में भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिला और लोग अपने घरों में ही बंद रहे। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद रहे।

सिनेमाघर, कैफे, रेस्तरां और बार जैसी जगहों को बंद करने के आदेश सरकार ने पहले ही दे दिए थे। इस बीच उत्तर—पश्चिम रेलवे ने सभी यात्री रेलसेवाओं का संचालन 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं राज्य सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण सार्वजनिक परिवहन बसों (रोडवेज व निजी) से राजस्थान में प्रवेश एवं बाहर जाना प्रतिबंधित कर दिया है।

गहलोत ने बताया ‘‘ राज्य सरकार इस संक्रमण को फैलने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी सरकार ने सभी राजनीतिक दलों, धर्म गुरूओं और गैर सरकारी संगठनों से संवाद कर उनका सहयोग लिया है।’’

उन्होंने कहा ‘‘ सामाजिक दूरी की महत्ता को देखते हुए 31 मार्च तक लॉक डाउन जैसे बड़े कदम उठाए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान श्रमिकों को सेवा से नहीं निकालने तथा उनकी मजदूरी में कटौती नहीं करने के संबंध में भी अपील की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 78 लाख से अधिक लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान अप्रैल के प्रथम सप्ताह में करने का निर्णय किया गया है।’’ मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में राज्य सरकार की ओर से केन्द्र को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया है। 

Web Title: Coronavirus outbreaks: Lockdown, applause of health and sanitation workers by 31 March in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे