कोविड-19: देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 590 हुई, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 18000 के पार

By स्वाति सिंह | Updated: April 21, 2020 08:55 IST2020-04-21T08:53:08+5:302020-04-21T08:55:01+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीजों में या तो इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, या फिर उनमें इसके लक्षण बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। मंत्रालय ने सोमवार को संकेत दिया कि यह सबसे चिंता की बात है।

Coronavirus Outbreak Updates: India registers 18,601 confirmed cases, 590 deaths | कोविड-19: देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 590 हुई, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 18000 के पार

देश में कोविड-19 से संक्रमित 14759 लोगों का उपचार चल रहा है

Highlightsदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 590 हो गई कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 18601 हो गए।

नई दिल्ली:  देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 590 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 18601 हो गए। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14759 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 3251 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। एक दिन में संक्रमण से मरने वाले 40 लोगों में महाराष्ट्र के 12, गुजरात के नौ, आंध्र प्रदेश के पांच, मध्य प्रदेश के चार, राजस्थान और तेलंगाना के तीन-तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। 

वहीं, सोमवार शाम तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17656 थी। जबकि मरने वालों की संख्या 559 थी। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 14255 जबकि 2841 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए थे। केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ राज्यों के इलाकों में ट्रकों को चलाने और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और उद्योगों को कामकाज की अनुमति दे दी है।

कोविड-19 के 80 प्रतिशत मामलों में लक्षण नहीं दिख रहे

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीजों में या तो इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, या फिर उनमें इसके लक्षण बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। मंत्रालय ने सोमवार को संकेत दिया कि यह सबसे चिंता की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा, ‘‘दुनिया भर के आंकड़े के विश्लेषण के आधार पर कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीजों में इसके लक्षण या तो नहीं नजर आ रहे हैं, या फिर बहुत ही कम नजर आ रहे हैं। करीब 15 प्रतिशत मरीज गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं और करीब पांच प्रतिशत की हालत बेहद नाजुक हो जाती है।’’ समुदाय/समाज में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, संक्रमण से बचने आदि पर जोर देते हुए अग्रवाल ने पहले कहा था कि कोविड-19 का ऐसे मरीज जिनमें इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, उनके संपर्क में आकर दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो सकता है। 

मुंबई में कोररोना वायरस संक्रमण के 155 नए मामले

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 155 नये मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 3,000 के पार पहुंच गये। वहीं, बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) मुताबिक, सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़ कर 138 हो गई है। इस बीच, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज राज्य में नौ लोगों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। 

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 45 केस 

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 45 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि आज रांची के हिंदपीढ़ी, और बोकारो, हजारीबाग और देवघर से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया। इस तरह कुल संख्या 45 हो गयी है। इसके अलावा अब तक दो लोगों की मौत हुई है। 

मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

महानगर मुंबई में कम से कम 53 मीडियाकर्मी ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी बृह्न्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि मुंबई में 53 मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबर से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘यह बहुत दुखद समाचार है कि मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 50 से अधिक पत्रकारों, विशेष रूप से कैमरामेन और छायाकारों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हर पत्रकार को उचित देखभाल करनी चाहिए।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘सभी समाचार पत्रों और मीडिया प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करने के लिए परामर्श जारी किया गया है कि पर्याप्त देखभाल और सावधानी बरती जाए।’’ 

Web Title: Coronavirus Outbreak Updates: India registers 18,601 confirmed cases, 590 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे