बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 32, मुंगेर में सबसे अधिक मरीज, जानें अन्य जिलों का हाल

By एस पी सिन्हा | Published: April 5, 2020 01:59 PM2020-04-05T13:59:30+5:302020-04-05T13:59:30+5:30

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर के एक बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वे हाल ही में लंदन से भागलपुर आए हैं.

coronavirus outbreak updates in Bihar 32 infected most patients in Munger, know the condition of other districts | बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 32, मुंगेर में सबसे अधिक मरीज, जानें अन्य जिलों का हाल

बिहार में कोरोना वायरस ताजा अपडेट

Highlights मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी. कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब तक संख्या बढ़कर 32 हो गई है. इसने अब भागलपुर में भी दस्‍तक दे दी है. अभी तक सर्वाधिक सात मामले मुंगेर से मिले हैं. राज्य में चार मरीज ठीक होकर चले गये हैं. राज्य में अब तक 2629 सैंपलों की जांच कराई गई. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (आरएमआरआइ),पटना में अब तक कुल 2239 सैंपलों की जांच की गई. जांच में इस संस्थान में कुल 20 पॉजिटिव पाये गये हैं. संस्थान में अभी 500 सैंपलों की जांच की जानी शेष है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर के एक बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वे हाल ही में लंदन से भागलपुर आए हैं. उधर, गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले गया का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला था.

इसके पहले उसकी पत्‍नी भी संक्रमित मिली थी. जांच रिपोर्ट में नवगछिया निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ कोरोना ने भागलपुर में दस्‍तक दे दिया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 18 मार्च को लंदन से आया था.  

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के अधीक्षक डा. आरसी मंडल ने बताया कि नवगछिया निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज की व्‍यवस्‍था मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भागलपुर के मामले को जोड़ दें तो अब तक राज्‍य में आंकडा 32 तक पहुंच चुका है. 

इनमें सर्वाधिक सात मामले मुंगेर से हैं. छह मामलों के साथ दूसरे स्‍थान पर सीवान है. जबकि पटना व गया में पांच-पांच कोरोना पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं. वहीं, गोपालगंज में तीन व नालंदा में दो मामले मिले हैं. लखीसराय, बेगूसराय, सारण व भागलपुर में भी एक-एक मामले मिले हैं.

उल्लेखनीय है कि मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी. उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिए जाने के बाद उसके कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी. 

कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई भेजे गये थे. इन 64 लोगों में से अब तक 13 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. बिहार में अब तक चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
 

Web Title: coronavirus outbreak updates in Bihar 32 infected most patients in Munger, know the condition of other districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे