Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 490
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2020 21:22 IST2020-04-03T21:20:46+5:302020-04-03T21:22:11+5:30
महाराष्ट्र में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 490 है। जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।

Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 490
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सबसे अधिक प्रभावित वाले राज्यों में से एक महाराष्ट्र में आज 67 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 490 है। जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि 50 लोगों को ठीक कर दिया गया है। पुणे में शुक्रवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हो गई।
1225 People,who returned from Tablighi Jamaat event in Delhi have been identified,1033 have been located. 738 people quarantined&out of them 7 have tested positive for #Coronavirus till now-2 each from Pune , Ahmednagar&Pimpari Chinchwad and 1 from Sangli: Maharashtra Health Dept https://t.co/4zIEd0pXnV
— ANI (@ANI) April 3, 2020
जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से 57 मामले पुणे शहर के जबकि 14 पड़ोसी इलाके पिंपरी चिंचवड़ से हैं। नवल ने कहा, '' 11 नए मामलों में दो निजी अस्पताल, राज्य संचालित सासून अस्पताल और पुणे नगर निगम के नायडू अस्पताल में दर्ज किए गए हैं।'