Coronavirus Outbreak: बिहार में आज मिले कोरोना के 32 पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 800 के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 12, 2020 05:10 PM2020-05-12T17:10:20+5:302020-05-12T17:15:10+5:30

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus outbreak: 32 positive cases of corona found in Bihar today, number of infected crosses 800 | Coronavirus Outbreak: बिहार में आज मिले कोरोना के 32 पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 800 के पार

Coronavirus Outbreak: बिहार में आज मिले कोरोना के 32 पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 800 के पार

बिहार में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में आज कोरोना के 34 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इन मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 801 हो चुकी है। यह जानकारी बिहार प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने दी है।  

इससे पहले आज सुबह को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 767 हो हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि बेगूसराय जिले में संक्रमण के नौ, खगड़िया में पांच, दरभंगा में दो, सुपौल एवं बांका में एक-एक मामले हैं।



उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 115, पटना में 72, रोहतास में 59, बक्सर में 56, नालंदा में 51, बेगूसराय में 40, सिवान में 33, कैमूर में 32, मधुबनी में 26, भागलपुर में 25, भोजपुर एवं गोपालगंज में 20-20, दरभंगा में 18, खगड़िया में 16, औरंगाबाद में 15, पूर्वी चंपारण में 14, नवादा में 13, पश्चिम चंपारण, कटिहार एवं अरवल में 11-11, सहरसा में10, मधेपुरा, किशनगंज, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में नौ-नौ , सारण, गया एवं शेखपुरा में आठ-आठ, सीतामढी एवं बांका में सात-सात, जहानाबाद एवं सुपौल में पांच-पांच, लखीसराय, अररिया एवं वैशाली में चार-चार, शिवहर एवं पूर्णिया में तीन-तीन मामले सामने आए हैं । अब तक 38,080 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 382 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं।

Web Title: Coronavirus outbreak: 32 positive cases of corona found in Bihar today, number of infected crosses 800

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे