Coronavirus Outbreak: देश में पिछले 24 घंटे में 1334 नए केस और 27 की मौत, कंटेनमेंट जोन में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2020 05:07 PM2020-04-19T17:07:58+5:302020-04-19T17:08:24+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके और दवा के परीक्षण से संबंधित विज्ञान के मोर्चे पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यबल रविवार को गठित किया गया।

Coronavirus outbreak: 1334 new cases and 27 deaths in the last 24 hours in the country, no relief in Containment Zone from April 20 | Coronavirus Outbreak: देश में पिछले 24 घंटे में 1334 नए केस और 27 की मौत, कंटेनमेंट जोन में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं

Coronavirus Outbreak: देश में पिछले 24 घंटे में 1334 नए केस और 27 की मौत, कंटेनमेंट जोन में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा जानाकीर देते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार से 1,334 नए मामले सामने आए, बीते 24 घंटों में 27 लोगों की इससे हुई मौत। अब तक कोरोना वायरस का पता लगाने के लिये 3,86,791 टेस्ट किये गए, शनिवार को 37,173 टेस्ट किये गए। अभी तक 507 लोगों ने जान गंवाई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके और दवा के परीक्षण से संबंधित विज्ञान के मोर्चे पर काम करने के लिए एक उच्च स्तरीय कार्यबल रविवार को गठित किया गया। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ टीका बनाने के लिये डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को केंद्रीय समन्वय एजेंसी नियुक्त किया गया है। 

वहीं, हॉटस्पॉट्स के निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) में 20 अप्रैल से किसी तरह की राहत नहीं दी गई है। सिनेमा घर, वाणिज्यिक परिसर, धार्मिक स्थल तीन मई तक बंद रहेंगे। देश में कोविड-19 के लिये विशेष तौर पर 775 अस्पताल और 1,389 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र अधिकृत किये गए हैं। 

Web Title: Coronavirus outbreak: 1334 new cases and 27 deaths in the last 24 hours in the country, no relief in Containment Zone from April 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे