Coronavirus: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, केंद्र से भी रेल और विमान सेवा रोकने का किया आग्रह

By भाषा | Published: April 9, 2020 11:11 PM2020-04-09T23:11:31+5:302020-04-09T23:12:23+5:30

पांच वरिष्ठ मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नवीन पटनायक ने यह संदेश दिया। पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से भी 30 अप्रैल तक रेल और उड़ान सेवा पर रोक जारी रखने का आग्रह किया है।

Coronavirus: Odisha extends lockdown till April 30, urges Center to stop rail, airline | Coronavirus: ओडिशा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन, केंद्र से भी रेल और विमान सेवा रोकने का किया आग्रह

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक। (फाइल फोटो)

Highlightsओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) को इस महीने के आखिर तक राज्य में बढ़ाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस निर्णय की घोषणा की।

ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) को इस महीने के आखिर तक राज्य में बढ़ाने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस निर्णय की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमने 30 अप्रैल तक बंद को बढ़ाने का फैसला किया है और इस संबंध में केंद्र को सिफारिश भेजेंगे कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए।’’

पांच वरिष्ठ मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने यह संदेश दिया। पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से भी 30 अप्रैल तक रेल और उड़ान सेवा पर रोक जारी रखने का आग्रह किया है।

ओडिशा में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 44 मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 24 मार्च को 21 दिन के बंद का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल तक चलना है।

पटनायक ने बंद के दौरान सहयोग करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि इसमें काफी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं, कष्ट उठाने पड़ते हैं और अनिश्चितता रहती है लेकिन स्थिति का सामना करने के लिए यही तरीका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा में कोविड-19 का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया और बुधवार तक यह संख्या 42 हो गई जो ज्यादा बढ़ोतरी नहीं है।

Web Title: Coronavirus: Odisha extends lockdown till April 30, urges Center to stop rail, airline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे