Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों लोगों की संख्या 43 पर पहुंची, जानें कोरोना को लेकर क्या है नया अपडेट   

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 15:27 IST2020-03-09T15:13:01+5:302020-03-09T15:27:18+5:30

देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

Coronavirus: Number of people suffering from corona virus in India reached 43, know what is the new update about corona | Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों लोगों की संख्या 43 पर पहुंची, जानें कोरोना को लेकर क्या है नया अपडेट   

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना विमानन कतर कोरोना वायरस: कतर ने भारत और 13 अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई।कोरोना व्यक्ति लापता कर्नाटक के अस्पताल से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज भागा।

नयी दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर सोमवार का घटनाक्रम इस प्रकार है:-   

- देश में कोरोना वायरस के चार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

- कोरोना विमानन कतर कोरोना वायरस: कतर ने भारत और 13 अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई - कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कतर ने भारत और 13 अन्य देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। 

-कोरोना व्यक्ति लापता कर्नाटक के अस्पताल से कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज भागा मंगलुरु: दुबई से यहां के हवाईअड्डे पर आए जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करवाया गया था, वह अस्पताल से भाग गया है। 

- कश्मीर लीड कोरोना वायरस कश्मीर में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि जम्मू: जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

- कोरोना वायरस केरल बच्चा केरल में तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित कोच्चि: केरल में तीन वर्षीय बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में उनकी ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई और बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे। 

- कोरोना वायरस लीड इंडियनवेल्स कोरोना वायरस के कारण इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट रद्द लास एंजिलिस: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इंडियन वेल्स एटीपी और डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है और स्वास्थ्य कारणों से रद्द होने वाला यह अमेरिका का पहला बड़ा खेल आयोजन है।

 -कोरोना वायरस चीन लीड मृतक कोरोना वायरस से चीन में 22 और लोगों की मौत, मामले घटने के बाद कई अस्थायी अस्पताल बंद बीजिंग: चीन में घातक वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है। जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं। वहीं संक्रमण के नये मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए। 

-कोरोना वायरस लीड बांग्ला जश्न टला बांग्लादेश ने ‘मुजीब वर्ष’ का उद्घाटन समारोह टाला ढाका,: बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद देश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की 100वीं जयंती पर होने वाले शताब्दी समारोह को टालने का फैसला किया है। 

- कोरोना वायरस विश्व कोरोना वायरस: उत्तरी इटली बंद, संक्रमण के भय से पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए रोम/लिस्बन/पेरिस/मिलान/माजूरो/सियोल: दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर अब कई देशों में साफ नजर आ रहा है। इस वायरस की वजह से कहीं हंगामा हो रहा है तो कहीं लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। इटली की जेलों में तो संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए नए नियमों के खिलाफ कैदियों ने हंगामा कर दिया जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जेल अधिकार समूह ने यह जानकारी दी। 

- कोरोना वायरस कर्नाटक यात्री दुबई से मंगलुरु आए व्यक्ति को तेज बुखार के बाद पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया मंगलुरु: दुबई से कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे एक व्यक्ति को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसे तेज बुखार था और कोरोना वायरस के कुछ लक्षण भी थे। 

- कोरोना वायरस अमेरिका जहाज कोरोना वायरस : 21 संक्रमित लोगों के साथ आए जहाज को बंदरगाह पर खड़ा करने के लिये कैलिफोर्निया तैयार सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा कम से कम 21 पहुंचने के बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम और ऑकलैंड के मेयर ने रविवार को लोगों को पुन: भरोसा दिलाया कि 14 दिन की पृथक अवधि पूरी किए बिना ग्रैंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार यात्रियों को जनता के बीच जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

- कोरोना वायरस पाक पाकिस्तान में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

- कोरोना वायरस अमेरिेका आयोवा मामले कोरोना वायरस : आयोवा के गवर्नर ने तीन लोगों के संक्रमित होने की घोषणा की डेस मोइनेस (अमेरिका): आयोवा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। गवर्नर किम रेनोल्डस ने यह बताया। 

- कोरोना वायरस जांच ओडिशा में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा अनुसंधान इकाई में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हालांकि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।  

Web Title: Coronavirus: Number of people suffering from corona virus in India reached 43, know what is the new update about corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे