Coronavirus: गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11 हजार से अधिक हुई

By भाषा | Updated: July 23, 2020 05:39 IST2020-07-23T05:39:03+5:302020-07-23T05:39:03+5:30

सूरत में एक दिन में सबसे अधिक 19 रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 503 हो गई है।

Coronavirus: Number of people found infected with corona virus in Surat district of Gujarat exceeded 11 thousand | Coronavirus: गुजरात के सूरत जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11 हजार से अधिक हुई

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि 201 नए मामले शहर से जबकि 55 मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। आज रात 11:50 बजे तक कोरोना के 45510 नए मामले आए, जबकि 1130 लोगों की मौत हो गई।

सूरत: गुजरात के सूरत जिले में एक दिन में सबसे अधिक 256 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 11,128 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सूरत में एक दिन में सबसे अधिक 19 रोगियों की मौत भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 503 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 201 नए मामले शहर से जबकि 55 मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं।  

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। www.covid19india.org के मुताबिक, 22 जुलाई की रात 11:50 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख 39 हजार 467 हो चुकी है। आज रात 11:50 बजे तक कोरोना के 45510 नए मामले आए, जबकि 1130 लोगों की मौत हो गई।

31 हजार 863 लोग ठीक हुए। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 25 हजार 33 है, जबकि 7 लाख 84 हजार 255 लोग ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र की है। वहां पहली बार एक दिन में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,607 हो गई है।

हालांकि, 22 जुलाई को 5,552 लोग रिकवर भी हुए। इस तरह वहां रिकवर होने वालों की संख्या 1,87,769 हो गई है।

Web Title: Coronavirus: Number of people found infected with corona virus in Surat district of Gujarat exceeded 11 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे