Coronavirus: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 1873, सबसे ज्यादा केस आगरा से आए सामने

By भाषा | Updated: April 27, 2020 05:35 IST2020-04-27T05:35:47+5:302020-04-27T05:35:47+5:30

बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं । आगरा में 49 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गयी है । लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

Coronavirus: Number of cases of COVID 19 infection in UP 1873, Most cases come from Agra | Coronavirus: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या हुई 1873, सबसे ज्यादा केस आगरा से आए सामने

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रदेश के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी ।बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 327 मरीज पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है । प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1516 है ।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या रविवार को 1873 हो गयी । बुलेटिन में कहा गया कि इनमें से 327 मरीज पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गयी है । प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1516 है ।

बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 372 मामले आगरा से हैं । आगरा में 49 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं जबकि दस लोगों की मौत हो गयी है । लखनऊ में कुल 194 मामले सामने आये हैं और 30 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

बुलेटिन में बताया गया कि कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 170 मामले सामने आये हैं और सात लोग उपचारित हो चुके जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है । इसी तरह गौतम बुद्ध नगर में 117 मामले सामने आये हैं और 71 लोग उपचारित हो चुके हैं ।

सहारनपुर में 181 मामले हैं और दस लोग पूरी तरह उपचारित होकर जा चुके हैं । मुरादाबाद में 101 मामले हैं और यहां एक व्यक्ति उपचारित हो चुका है जबकि छह लोगों की मौत हो गयी है ।

बुलेटिन के अनुसार मेरठ में संक्रमण के 89 मामले सामने आये हैं और 36 लोग उपचारित हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो गयी है । वाराणसी में 37 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं ।

शामली में 27, बागपत में 15, बुलंदशहर में 38, फिरोजाबाद में 83, रायबरेली में 43, अमरोहा और हापुड में 25—25, संत कबीरनगर में 21, बिजनौर में 29, सीतापुर और रामपुर में 20—20, बस्ती में 23 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं ।

इससे पहले प्रमुख सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ''इस संक्रमण से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है । सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करना है । एक मीटर से अधिक दूरी बनाकर रखेंगे तो संक्रमण की संभावना बहुत कम रहती है ।''

प्रसाद ने कहा, ''चेहरे को मास्क, गमछे, दुपटटे या रूमाल से ढांकें । हाथ को साबुन और पानी से कम से कम 30 सेकेण्ड तक धोयें । प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए योग करें । नीम का सेवन करें । तुलसी और अदरख का काढा पियें । अजवाइन लें और गर्म पानी पीते रहें ।'' प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 79.15 प्रतिशत पुरूष और 20.85 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग में 7.62 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।

Web Title: Coronavirus: Number of cases of COVID 19 infection in UP 1873, Most cases come from Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे