Coronavirus: देश के इस राज्य में लगातार 4 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं आया सामने

By अनुराग आनंद | Updated: April 12, 2020 20:03 IST2020-04-12T20:03:28+5:302020-04-12T20:03:28+5:30

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है, जिनमें से दो और मरीज ठीक हो गए हैं। अब रिकवर हुए संक्रमितों की कुल संख्या सात हो गई है।

Coronavirus: Not a single corona infection case has been reported in uttarakhand state of the country for 4 consecutive days. | Coronavirus: देश के इस राज्य में लगातार 4 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं आया सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदून मेडिकल अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई निवासी युवक की लगातार दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दुबई से लौटे सेलाकुईं निवासी 21 वर्षीय युवक ने 15 दिन में कोरोना को हरा दिया।

देहरादून: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां लगातार चौथे दिन एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। अब भी राज्य में कुल मामलों की संख्या 35 है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दी है। 

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है, जिनमें से दो और मरीज ठीक हो गए हैं। अब रिकवर हुए संक्रमितों की कुल संख्या सात हो गई है। दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती अमेरिकी नागरिक और सेलाकुई निवासी युवक की लगातार दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

दुबई से लौटे सेलाकुईं निवासी 21 वर्षीय युवक ने 15 दिन में कोरोना को हरा दिया। वह दुबई में एक होटल में पिछले करीब एक साल से हॉस्पिटैलिटी का काम कर रहे था। कोरोना का संक्रमण बढ़ने से गत 18 मार्च को दुबई से वापस अपने घर आया था। दुबई में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर वह वायरस की चपेट में आया।
बहुत दिनों बाद दिखे बीमारी के लक्षण

बीमारी के लक्षण उसने बहुत दिनों बाद दिखे। लेकिन इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। उपचार के दौरान अस्पताल में भी चिकित्सकों का पूरा सहयोग किया। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ भी युवक को लगातार भरोसा दिलाते रहे।

अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय युवक चिकित्सकों , नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों का आभार जताना नहीं भूला। युवक का कहना है कि कोरोना बीमारी में मन में नेगेटिव ख्याल नहीं लाना है। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बताई गई सलाह के अनुसार काम करना है और सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का सभी लोग अच्छी तरह से पालन करें, ताकि हम लोग कोरोना को जड़ से मिटा सके। कोरोना वायरस से जंग जीतकर सकुशल घर वापस पहुंचने पर युवक के परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 
 

Web Title: Coronavirus: Not a single corona infection case has been reported in uttarakhand state of the country for 4 consecutive days.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे