Coronavirus: सरकार ने संविदा कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी

By भाषा | Published: March 20, 2020 10:41 PM2020-03-20T22:41:42+5:302020-03-20T22:41:42+5:30

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘सेवानिवृत्ति के बाद कंसलटेंट/सलाहकार (60 साल या इससे अधिक उम्र के) को विभाग प्रमुखों की इजाजत से घर से काम करने की इजाजत दी जा सकती है। जबकि चार अप्रैल तक उनकी कंसलटेंसी फीस/ मानदेय इससे प्रभावित नहीं होगी।’’

Coronavirus: Narendra Modi Government allows contract workers to work from home | Coronavirus: सरकार ने संविदा कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत केंद्र सरकार के विभागों से संबद्ध सभी कंसलटेंट एवं संविदा कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है।कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में शुक्रवार को यह कहा गया।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत केंद्र सरकार के विभागों से संबद्ध सभी कंसलटेंट एवं संविदा कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में शुक्रवार को यह कहा गया।

मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘‘सेवानिवृत्ति के बाद कंसलटेंट/सलाहकार (60 साल या इससे अधिक उम्र के) को विभाग प्रमुखों की इजाजत से घर से काम करने की इजाजत दी जा सकती है। जबकि चार अप्रैल तक उनकी कंसलटेंसी फीस/ मानदेय इससे प्रभावित नहीं होगी।’’

सभी सरकारी विभागों को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘संविदा/ आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों को चक्रीय आधार पर कार्यालय आने की इजाजत मिल सकती है जैसा कि ग्रुप बी और सी अधिकारियों के लिये किया गया है। जबकि चार अप्रैल तक, काम से उनके अनुपस्थित रहने को लेकर उनके पारिश्रमिक में कोई कटौती नहीं की जाये।’’

Web Title: Coronavirus: Narendra Modi Government allows contract workers to work from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे