कोरोना वायरस: हिंदू महिला के शव को मुस्लिमों ने दिया कंधा, अंतिम संस्कार में भी की मदद
By भाषा | Updated: April 6, 2020 21:55 IST2020-04-06T21:55:45+5:302020-04-06T21:55:45+5:30
इस दौरान लोग मुस्लिम टोपी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी पहने नजर आए।

मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने महिला की अर्थी को कंधा दिया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोरोना वायरस के प्रकोप से इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच सोमवार को एक अंत्येष्टि के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के साउथ तोड़ा क्षेत्र में 65 वर्षीय हिंदू महिला की मौत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों में उसके शोकसंतप्त परिवार की मदद की।
इसके साथ ही, महिला की अर्थी को कंधा भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवा इस महिला की अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। ये लोग मुस्लिम टोपी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क भी पहने नजर आ रहे हैं।
क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि दिवंगत महिला लम्बे समय से लकवे की मरीज थी। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक उसकी पार्थिव देह को उसके बेटे ने जूनी इंदौर मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी।