लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर में मास्क पहनना अनिवार्य, सीएम बोले- घर से बाहर निकलते समय लोग मास्क पहनकर निकलें

By भाषा | Updated: April 9, 2020 16:31 IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि लोग घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लोग बोर हो रहे हैं। लेकिन COVID19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देगृह मंत्री ने एक वीडियो संदेश में यह अपील की। इसे उनकी पार्टी राकांपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,297 मामले सामने आए हैं। बुधवार तक राज्य में इस बीमारी से 72 लोगों की मौत हो चुकी थी।

मुंबईःमहाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर जैसे शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

इन शहरों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने इन शहरों के निवासियों से आग्रह किया कि वे बिना मुंह ढके अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। गृह मंत्री ने एक वीडियो संदेश में यह अपील की। इसे उनकी पार्टी राकांपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर जैसे शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,297 मामले सामने आए हैं। बुधवार तक राज्य में इस बीमारी से 72 लोगों की मौत हो चुकी थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का अनुरोध किया और सैन्य स्वास्थ्य सेवाओं के पूर्व कर्मियों, सेवानिवृत्त नर्सों से कोरोना वायरस के खिलाफ ‘युद्ध’ में शामिल होने की अपील की। राज्य में, खासकर मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने सार्वजनिक स्थान पर लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी बना दिया है और आदेश के उल्लंघन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत गिरफ्तारी की चेतावनी दी।

वेबकास्ट के जरिए राज्य को अपने संबोधन में ठाकरे ने अफसोस जताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को मुश्किलें हो रही हैं लेकिन कहा कि ‘‘हमारे पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन में कोरोना वायरस के प्रसार के केंद्र :वुहान में हालात सामान्य होने पर 70-75 दिनों बाद पाबंदी खत्म की गयी है । अगर हम भी चौकस रहेंगे तो हालात ठीक होंगे। ’’ कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोग अभी जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकलते समय और हालात ठीक होने के बाद के समय में भी घर में बनाए गए मास्क को पहनने की आदत डाल लें।’’ 

उन्होंने कहा ‘‘महाराष्ट्र को आपकी जरूरत है ।’’ जो लोग राज्य के लिए काम करना चाहते हैं उनके लिए उन्होंने एक ई-मेल साझा करते हुए कहा कि उसपर अपना संपर्क नंबर भेज सकते हैं । उन्होंने कहा कि हरेक वार्ड में कफ, जुकाम और बुखार जैसी दिक्कतें झेल रहे लोगों के लिए अलग-अलग-अलग क्लीनिक बनाए जाएंगे तथा ‘कोविड अस्पताल’ भी बनाए जाएंगे ताकि संक्रमण ना फैले। उन्होंने कहा कि हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार गंभीर लक्षण वाले मरीजों से अलग होगा । 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेमुंबईनागपुरपुणे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की