महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना वायरस के 552 नए मामले, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 5218, अब तक 251 लोगों की मौत

By सुमित राय | Updated: April 21, 2020 20:22 IST2020-04-21T20:22:02+5:302020-04-21T20:22:02+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5218 हो गई है और इस महामारी से राज्य में 251 लोगों की जान जा चुकी है।

Coronavirus: Maharashtra reports 552 new Covid-19 cases on Tuesday tally rises to 5218 and 251 death | महाराष्ट्र में सामने आए कोरोना वायरस के 552 नए मामले, पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई 5218, अब तक 251 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 552 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में मंगलवार को 552 नए मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई।अस्पतालों से 150 मरीजों को छुट्टी दी गई, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 हो गई है।

कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में मंगलवार को 552 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5218 हो गए हैं। राज्य में मंगलवार को 19 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 251 पहुंच गया।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 552 नए मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुईं है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5218 हो गई है और अब तक राज्य में 251 मौतें हुईं हैं। आज अस्पतालों से 150 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 722 है।"

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 18985 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 603 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3259 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 15122 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Coronavirus: Maharashtra reports 552 new Covid-19 cases on Tuesday tally rises to 5218 and 251 death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे