VIDEO: फौजी की पत्नी ने ट्वीट कर कहा, 'बेटी का पहला जन्मदिन है', बाइक पर बैलून और केक लेकर पहुंची UP पुलिस

By भाषा | Published: April 30, 2020 03:05 PM2020-04-30T15:05:10+5:302020-04-30T15:05:10+5:30

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत को 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। पीएम मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है।

Coronavirus Lockdown up mathura police celebrate one year old baby first birthday | VIDEO: फौजी की पत्नी ने ट्वीट कर कहा, 'बेटी का पहला जन्मदिन है', बाइक पर बैलून और केक लेकर पहुंची UP पुलिस

VIDEO: फौजी की पत्नी ने ट्वीट कर कहा, 'बेटी का पहला जन्मदिन है', बाइक पर बैलून और केक लेकर पहुंची UP पुलिस

Highlightsबच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस व मथुरा के पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई थी।परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया। 

मथुरा:  उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक परिवार के लिए कल का बीता दिन (29 अप्रैल) यादगार बन गया जब लॉकडाउन के बीच इस परिवार की एक साल की बिटिया का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस कर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे। थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया आज एक साल की हो गयी। बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं।

ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस व मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा। उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब कुछ ही समय बाद तीन कार व कई बाइकों पर सवार ‘यूपी-112’ सर्विस के अधिकारी व पुलिसकर्मी उनके घर एक बर्थडे-केक व ढेर सारे गुब्बारे तथा उपहार आदि लेकर पहुंच गए।

बच्ची की बैंकर मां समेत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में केक कटवाकर उसका पहला जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। जो सभी के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गया। परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया। 

Web Title: Coronavirus Lockdown up mathura police celebrate one year old baby first birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे