योगी आदित्यनाथ ने कहा- 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन, बंद खोलने के बाद भी जमावड़ा नहीं होने पाए

By भाषा | Updated: April 5, 2020 14:42 IST2020-04-05T14:42:18+5:302020-04-05T14:42:18+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ कोरोना से उभरे हालात पर चर्चा की।

Coronavirus Lockdown to end on April 15 says Yogi Adityanath | योगी आदित्यनाथ ने कहा- 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन, बंद खोलने के बाद भी जमावड़ा नहीं होने पाए

योगी आदित्यनाथ ने कहा- 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा लॉकडाउन (फाइल फोटो)

Highlights15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए: योगी आदित्यनाथप्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, '15 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे। जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा।' 

उन्होंने कहा, 'क्योंकि 15 अप्रैल को हम जैसे ही बंद खोलेंगे और एकाएक भीड़ जुट जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। मैं चाहूंगा कि इसके लिए हम लोग एक व्यवस्था बनाएं। मैं इसके लिए आप लोगों से सुझाव भी चाहूंगा। आप अपना सुझाव लिखकर भेजें कि क्या होना चाहिए।' 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया, 'हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्होंने हमें राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों के बारे में बताया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकरीबन एक घंटा चली।' उन्होंने बताया कि सांसदों ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार द्वारा बंद के दौरान किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

Web Title: Coronavirus Lockdown to end on April 15 says Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे