कोलकाता, रायपुर के बाद महाराष्ट्र के सांगली में 22 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन, कई शहर में अलर्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2020 20:02 IST2020-07-20T20:02:26+5:302020-07-20T20:02:26+5:30
जल संसाधन मंत्री पाटिल ने यहां से करीब 390 किमी दूर पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 संबंधी हालात का जायजा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम सांगली जिले में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते थे। लेकिन कुछ हिस्सों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए मजबूरीवश हमें लॉकडाउन की घोषणा करना पड़ी।

सांगली में 22 जुलाई की रात दस बजे से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। (file photo)
मुंबईः कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सांगली में 22 जुलाई की रात दस बजे से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। प्रभारी मंत्री जयंत पाटिल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य के जल संसाधन मंत्री पाटिल ने यहां से करीब 390 किमी दूर पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में कोविड-19 संबंधी हालात का जायजा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम सांगली जिले में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते थे। लेकिन कुछ हिस्सों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं इसलिए मजबूरीवश हमें लॉकडाउन की घोषणा करना पड़ी।
लोगों ने लॉकडाउन के दौरान अब तक सहयोग किया और उम्मीद है कि आने वाले वक्त में भी वे सहयोग करेंगे।’’ उन्होंने ग्रामीण इलाकों के लोगों से ‘‘जनता कर्फ्यू’’ रखने की अपील की। सांगली जिले में सोमवार तक कोविड-19 के 896 मामले हैं तथा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में हर हफ्ते दो दिनों का लॉकडाउन घोषित
पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सोमवार को ऐलान किया। गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘ राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण सामने आया है। विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।’’
उन्होंने बताया कि इन दोनों दिन सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। गृहसचिव ने कहा, ‘‘ इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा। ’’ उन्होंने बताया कि इस मामले पर और चर्चा करने के लिए अगले सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जाएगी।
रायपुर में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं। अकेले 1,172 मामले रायपुर में हैं तथा इनमें से 950 मामले बीते एक महीने के दौरान सामने आए हैं।

