लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में अनलॉक-1 की शुरुआत, जयपुर में घर, फ्लैट, भूखंड बिक्री ने गति पकड़ी, 15 दिन में 4350 रजिस्ट्रियां

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 19, 2020 18:35 IST

लोग प्रोपर्टी खरीदने में उत्साह दिखाया है जिसके चलते सरकार सिक 77 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में राजधानी के 13 सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 2900 भूखंड, 650 फ्लैट, 700 मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देजयपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 80 से 90 और शहर के अन्य सब रजिस्टार ऑफिसों में भी 20 से 25 रजिस्ट्री हर दिन हो रही हैं।चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला।कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13909 पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में हुई 1 मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 331 पहुंच गया।

जयपुरः राजस्थान में अनलॉक-1 की शुरुआत के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। राजधानी जयपुर में घर, फ्लैट, भूखंड बिक्री ने गति पकड़ी, 15 दिन में 4350 रजिस्ट्रियां हो चुकी है।

लोग प्रोपर्टी खरीदने में उत्साह दिखाया है जिसके चलते सरकार सिक 77 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में राजधानी के 13 सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 2900 भूखंड, 650 फ्लैट, 700 मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है। जयपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 80 से 90 और शहर के अन्य सब रजिस्टार ऑफिसों में भी 20 से 25 रजिस्ट्री हर दिन हो रही हैं। वहीं, आज राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13909 पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में हुई 1 मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 331 पहुंच गया।

राजस्थान के रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है

वहीं, राजस्थान के रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। अब तक राज्य में कुल 10801 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 10538 को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। राजस्थान में कुल 13909 कोरोना संक्रमितों का 75 प्रतिशत है।  राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2731 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर में हैं।

वहीं, जोधपुर में 2283 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1190, पाली में 886, उदयपुर में 633, नागौर में 575, कोटा में 552, अजमेर में 441, सीकर में 424, डूंगरपुर में 395, झालावाड़ में 353, सिरोही में 326, अलवर में 325, झुंझुनूं में 284, धौलपुर में 249, चूरू में 226, जालौर में 210, भीलवाड़ा में 204, चित्तौड़गढ़ में 203, टोंक में 193, राजसमंद में 172, बाड़मेर में 163, और बीकानेर में 152 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 71 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं

इनके अलावा दौसा में 104, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 68, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 48, करौली में 46, श्रीगंगानगर में 32, प्रतापगढ़ में 14 और बूंदी में 10  कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 71 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 331 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 144 की मौत हुई।

इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट