राजस्थान में अनलॉक-1 की शुरुआत, जयपुर में घर, फ्लैट, भूखंड बिक्री ने गति पकड़ी, 15 दिन में 4350 रजिस्ट्रियां

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 19, 2020 18:35 IST2020-06-19T18:35:36+5:302020-06-19T18:35:36+5:30

लोग प्रोपर्टी खरीदने में उत्साह दिखाया है जिसके चलते सरकार सिक 77 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में राजधानी के 13 सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 2900 भूखंड, 650 फ्लैट, 700 मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है।

Coronavirus lockdown Rajasthan jaipur Unlock-1 started house flat plot sale momentum 4350 registries 15 days | राजस्थान में अनलॉक-1 की शुरुआत, जयपुर में घर, फ्लैट, भूखंड बिक्री ने गति पकड़ी, 15 दिन में 4350 रजिस्ट्रियां

आज राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। (file photo)

Highlightsजयपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 80 से 90 और शहर के अन्य सब रजिस्टार ऑफिसों में भी 20 से 25 रजिस्ट्री हर दिन हो रही हैं।चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला।कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13909 पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में हुई 1 मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 331 पहुंच गया।

जयपुरः राजस्थान में अनलॉक-1 की शुरुआत के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। राजधानी जयपुर में घर, फ्लैट, भूखंड बिक्री ने गति पकड़ी, 15 दिन में 4350 रजिस्ट्रियां हो चुकी है।

लोग प्रोपर्टी खरीदने में उत्साह दिखाया है जिसके चलते सरकार सिक 77 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जून के पहले पखवाड़े में राजधानी के 13 सब रजिस्ट्रार ऑफिस में 2900 भूखंड, 650 फ्लैट, 700 मकान की रजिस्ट्री हो चुकी है। जयपुर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में 80 से 90 और शहर के अन्य सब रजिस्टार ऑफिसों में भी 20 से 25 रजिस्ट्री हर दिन हो रही हैं।
 
वहीं, आज राजस्थान में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें चूरू और झुंझुनू में 13-13, जयपुर में 9, धौलपुर में 5, टोंक में 4, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ और राजसमंद में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13909 पहुंच गया। इसके अलावा राजधानी जयपुर में हुई 1 मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 331 पहुंच गया।

राजस्थान के रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है

वहीं, राजस्थान के रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। अब तक राज्य में कुल 10801 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 10538 को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। राजस्थान में कुल 13909 कोरोना संक्रमितों का 75 प्रतिशत है।  राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2731 (2 इटली के नागरिक) मामले जयपुर में हैं।

वहीं, जोधपुर में 2283 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1190, पाली में 886, उदयपुर में 633, नागौर में 575, कोटा में 552, अजमेर में 441, सीकर में 424, डूंगरपुर में 395, झालावाड़ में 353, सिरोही में 326, अलवर में 325, झुंझुनूं में 284, धौलपुर में 249, चूरू में 226, जालौर में 210, भीलवाड़ा में 204, चित्तौड़गढ़ में 203, टोंक में 193, राजसमंद में 172, बाड़मेर में 163, और बीकानेर में 152 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 71 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं

इनके अलावा दौसा में 104, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, सवाई माधोपुर में 68, बारां में 62, हनुमानगढ़ में 48, करौली में 46, श्रीगंगानगर में 32, प्रतापगढ़ में 14 और बूंदी में 10  कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 71 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 331 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 144 की मौत हुई।

इसके अलावा, जोधपुर में 30, भरतपुर में 26, कोटा में 19, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, चूरू, बाड़मेर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus lockdown Rajasthan jaipur Unlock-1 started house flat plot sale momentum 4350 registries 15 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे