कोविड-19ः राजस्थान में 78 नए मामले, कुल केस 12772, मृतकों की संख्या 300 के करीब

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 15, 2020 20:09 IST2020-06-15T20:09:56+5:302020-06-15T20:09:56+5:30

झुंझुनू में 18, अलवर में 9, श्रीगंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5, अजमेर में 4, भरतपुर और कोटा में 2-2, दौसा, नागौर, टोंक और उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्तियों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 294 पहुंच गया।

Coronavirus lockdown Rajasthan jaipur covid-19, 78 new cases, total 12772, number dead near 300 | कोविड-19ः राजस्थान में 78 नए मामले, कुल केस 12772, मृतकों की संख्या 300 के करीब

अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 64 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  (file photo)

Highlightsझुंझुनू और दौसा में 4-4, उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर में 3-3, हनुमानगढ़, चूरू और चित्तौड़गढ़ में  2-2, कोटा में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। राज्य में अब तक कुल 5 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के बाद कुल 12772 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2847 एक्टिव केस ही शेष हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं।

जयपुरः राजस्थान में आज मिले को 78 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 12772 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 29 मामले जयपुर में मिले हैं।

इसके अतिरिक्त, झुंझुनू में 18, अलवर में 9, श्रीगंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5, अजमेर में 4, भरतपुर और कोटा में 2-2, दौसा, नागौर, टोंक और उदयपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्तियों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 294 पहुंच गया।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रविवार को कोरोना के 293 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 61, धौलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, पाली और नागौर में 14-14, सीकर और अलवर में 12-12, बाड़मेर में 11, अजमेर और बीकानेर में 9-9, झुंझुनू और दौसा में 4-4, उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर में 3-3, हनुमानगढ़, चूरू और चित्तौड़गढ़ में  2-2, कोटा में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में 10 की मौत भी हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 5 लाख 98 हजार से अधिक सैंपलों की जांच के बाद कुल 12772 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 9631 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर हो चुके है। वर्तमान में राजस्थान में केवल 2847 एक्टिव केस ही शेष हैं। प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2563 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं।

इसके अलावा जोधपुर में 22181 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1000, पाली में 763, उदयपुर में 603, नागौर में 553, कोटा में 547, अजमेर में 428, डूंगरपुर में 388, सीकर में 376, झालावाड़ में 342, सिरोही में 298, अलवर में 271, झुंझुनूं में 236, चित्तौड़गढ़ में 201, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 190, चूरू में 189, टोंक में 181, राजसमंद में 166, धौलपुर में 154, बाड़मेर में 133 और बीकानेर में 130 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं,  जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, दौसा में 88, सवाई माधोपुर में 63, बारां में 62, करौली में 42, हनुमानगढ़ में 36, श्रीगंगानगर में 25,  प्रतापगढ़ में 14 और बूंदी में 9 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 64 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  

राजस्थान में कोरोना से अब तक 294 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 133 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18,  भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 20 व्यक्ति की भी मौत हुई है। 

Web Title: Coronavirus lockdown Rajasthan jaipur covid-19, 78 new cases, total 12772, number dead near 300

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे