Coronavirus Lockdown: भाजपा के बुजुर्ग नेताओं का हालचाल पूछ रहे हैं पीएम मोदी
By नितिन अग्रवाल | Updated: April 26, 2020 07:25 IST2020-04-26T07:25:45+5:302020-04-26T07:25:45+5:30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक इस अवधि (24 घंटे) में हुई सबसे अधिक मौतें हैं। इन मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या कम से कम 779 हो गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के बुजुर्ग नेताओं का हालचाल पूछ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे भाजपा के स्वर्गीय नेता मदनलाल खुराना की पत्नी और त्रिनगर के पूर्व विधायक नंदिकशोर गर्ग से भी बात की थी.
नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की नसीहत देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी इसका पालन कर रहे हैं. अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर वह भाजपा के बुजुर्गों का हालचाल ले रहे हैं. इसी क्र म में मोदी ने भाजपा के बुजुर्ग नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक ओ. पी. बब्बर तथा नंद किशोर गर्ग का हाल पूछा.
बब्बर ने 'लोकमत समाचार' को बताया कि प्रधानमंत्री बब्बर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका और उनके परिवार का हाल पूछा और स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा. उन्होंने कहा कि जैसे ही कॉल रिसीव की तो प्रधानमंत्री के सहायक ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जी आपसे बात करेंगे. इसके बाद दूसरी आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी.
उन्होंने पूछा बब्बर जी आप कैसे हैं? परिवार में सब ठीक है? 85 साल के बुजुर्ग बब्बर ने भावुक होकर जवाब दिया कि वह और उनका परिवार सब ठीक हैं. बब्बर ने पीएम मोदी को बताया कि आजकल वह अपने आसपास के क्षेत्र में लोगों को कोरोना संक्र मण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा वह मोदी किट के जरिए भी लोगों को राशन और जरूरी चीजें पहुंचाने के काम में लगे हैं. तीन बार दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे बब्बर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वह ऐसे व्यक्तियों से बात कर रहे हैं जिनकी अंगुली पकड़कर उन्होंने जिंदगी को समझा और सीखा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे भाजपा के स्वर्गीय नेता मदनलाल खुराना की पत्नी और त्रिनगर के पूर्व विधायक नंदिकशोर गर्ग से भी बात की थी. गर्ग का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने उनके लिए 2003 से लेकर 2013 तक के चुनाव में प्रचार किया था. गर्ग कहते हैं कि मोदी जी की व्यवहार कुशलता और निपक्षता के साथ काम की बदौलत ही आज दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. कई राज्यों के नेताओं से कर चुके हैं फोन पर बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई प्रदेशों के बुजुर्ग नेताओं को फोन कर चुके हैं. जिन नेताओं को फोन किया उनमें लोकसभा के डिप्टी स्पीकर और केंद्रीय मंत्री रहे पार्टी वरिष्ठ नेता करिया मुंडा भी शामिल हैं.
मुंडा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बड़ी आत्मीयता और आदर भाव ने उनकी कुशलक्षेम पूछी और पुराने दिनों को याद किया. प्रधानमंत्री की आवाज सुनकर भावुक हो गए संघ के वरिष्ठ मेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वयोवृद्ध नेता एच. सोमशेखर से फोन पर बात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली. भट्ट के परिवार के सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर से प्रधानमंत्री की आवाज सुनकर वह भावुक हो उठे.
प्रधानमंत्री ने उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे फोन लगाया और 'सोमशेखर जी' कहकर संबाोधित किया तथा करीब छह मिनट तक उनसे बात की. भट्ट ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके मुझसे बात की, मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. जयपुर सत्र में उनसे मुलाकात का अपना अनुभव मैंने उन्हें बताया. उन्होंने सेहत का ध्यान रखने को कहा और चिंता जताई.''. भाजपा कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने बताया कि प्रधानमंत्री पूर्व विधायक राम भट्ट और राज्य विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष डी. एच. शंकर मूर्ति से भी बात कर चुके हैं.