लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस प्रकोपः तीन महीने बाद एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खुलेंगे

By भाषा | Updated: June 28, 2020 21:58 IST

हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खुलेंगे। प्रदेश में मरने वाले की संख्या बढ़कर 223 है।

Open in App
ठळक मुद्देगुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। फरीदाबाद प्रशासन सोमवार को एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा।

गुरुग्रामः हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के तीन महीने बाद एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है।

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा, जबकि फरीदाबाद प्रशासन सोमवार को एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में सात जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है

हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में सात जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है। इन दोनों जिलों में कोविड-19 के मामले अधिक हैं। शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, राज्य के कुल 13,427 कोविड-19 मामलों में से 5,070 मामले गुरुग्राम में हैं, जबकि फरीदाबाद में 3,325 मामले हैं। राज्य में संक्रमण के कारण हुई 218 मौतों में से 83 गुरुग्राम में और 71 फरीदाबाद में हुई हैं।

संपर्क करने पर गुरुग्राम के जिला आयुक्त अमित खत्री ने कहा कि प्रशासन मॉल खोलने पर राज्य सरकार के आदेश को लागू करेगा। फरीदाबाद के जिला आयुक्त यशपाल यादव ने हालांकि कहा कि जिला प्रशासन इस मामले पर अंतिम निर्णय सोमवार को होने वाली बैठक में लेगा।

राज्य सरकार ने अपने आदेश में मॉल में सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रतिबंधों को सूचीबद्ध किया है और स्पष्ट रूप से कहा है कि रेस्तरां में बैठने की कुल क्षमता के केवल 50 प्रतिशत की ही अनुमति है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, मॉल में सिनेमा हॉल और बच्चों के गेमिंग जोन बंद रहेंगे।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, 402 नये मामले सामने आये

हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 402 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13,829 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी । विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि गुड़गांव में एक मौत हुयी जबकि फरीदाबाद और सोनीपत में दो-दो मरीजों की मौत हो गयी है। इसमें कहा गया है कि आज होने वाली मौत के मामलों के साथ ही हरियाणा में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 223 हो गयी है।

गुड़गांव में अब तक कुल 84 मरीजों की मौत हुई है जबकि फरीदाबाद में 73 और सोनीपत में 18 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 5,158, 3,456 और 1,195 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक कारेाना वायरस के 8,917 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि फिलहाल 4,689 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 64.48 फीसद है। हरियाणा में अब प्रति 10 लाख लोगों में 10,000 नमूनों की जांच की जा रही है।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 402 नये मामले सामने आये हैं उनमें 131 फरीदाबाद के, 88 गुड़गांव के, 38 सोनीपत के, 14 रोहतक के,19 महेंद्रगढ़ के, 27 रेवाड़ी और 10 पानीपत के हैं ।

टॅग्स :कोरोना वायरसहरियाणागुरुग्रामकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि