कोरोना वायरस लॉकडाउन: केंद्र सरकार ने मजदूरों की समस्या के लिए 20 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

By निखिल वर्मा | Published: April 14, 2020 03:02 PM2020-04-14T15:02:31+5:302020-04-14T15:13:52+5:30

कोरोना वायरस के चलते भारत में 25 मार्च में ही रेलवे की यात्री सेवाएं रद्द हैं. अपने गांवों को छोड़कर दूसरे राज्यों में कमाने गए प्रवासी मजदूरों को बस-रेल ठप होने से और काम नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

coronavirus lockdown Ministry has set up 20 control rooms to address wage-related grievances of workers and other issues | कोरोना वायरस लॉकडाउन: केंद्र सरकार ने मजदूरों की समस्या के लिए 20 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमजदूरों की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है, ना ही उनके पास खाने के लिए पैसे हैं और घर जाने के लिएसंयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस से भारत में 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की रोजी-रोटी का जरिया खतरे में हैं

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए भारत में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा तकलीफें प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ रही है। अभी भी कुछ जगहों पर प्रवासी मजूदर फंसे हुए हैं। इस बीच केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कहा है कि श्रमिकों की मजदूरी और अन्य मुद्दों से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए 20 नियत्रंण कक्ष स्थापित किए गए हैं।

लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसकी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं। प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। और बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले । प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में हालात खराब होने की आशंका नहीं होगी, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दी जा सकती हैं। 

आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है, चिंता की कोई बात नहीं: शाह

 केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सभी को आश्वासन दिया कि देश में अन्न, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने को लेकर किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए। गृह मंत्री ने कई ट्वीट करके संपन्न लोगों से अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।’’

तीन मई तक रद्द की गई सभी ट्रेनों की टिकट के पूरे पैसे वापस देगा रेलवे

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि तीन मई तक रद्द की गई ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट लेने वाले लोगों के पैसे खुद ब खुद वापस आ जाएंगे और काउंटर से टिकट लेने वाले लोग 31 जुलाई तक अपने पैसे वापस ले सकते हैं। रेलवे ने कहा कि जो ट्रेने रद्द नहीं हुई हैं उसकी एडवांस बुकिंग रद्द करने वालों को भी पूरे पैसे वापस किए जाएंगे।

 घरेलू-अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी रोक तीन मई तक बढ़ाई

विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई की मध्यरात्रि तक रोक रहेगी। यह फैसला लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक और बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार की घोषणा के बाद किया गया है। इससे पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी।

Web Title: coronavirus lockdown Ministry has set up 20 control rooms to address wage-related grievances of workers and other issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे