मायावती ने मोदी सरकार से कहा- लॉकडाउन से लाखों प्रवासी भुखमरी की मार झेल रहे हैं, सभी को ट्रेन और बसों से उनके घरों तक पहुंचाएं 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2020 02:36 PM2020-04-22T14:36:16+5:302020-04-22T14:36:16+5:30

देश में लॉकडाउन लगने के बावजूद भी कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। लगातार संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई और संक्रमण के मामले 19,984 पर पहुंच गए। 

Coronavirus lockdown: Mayawati ask to Narendra Modi government for send migrants their homes | मायावती ने मोदी सरकार से कहा- लॉकडाउन से लाखों प्रवासी भुखमरी की मार झेल रहे हैं, सभी को ट्रेन और बसों से उनके घरों तक पहुंचाएं 

मायावती ने मोदी सरकार से प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने की मांग उठाई है। (फाइल फोटो)

Highlightsमायावती ने मोदी सरकार से मांग की है कि प्रवासियों को उनके घरों तक ट्रेनों और बसों के जरिए पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं।

लखनऊः कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार कदम उठा रही है। यही वजह रही है कि देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। साथ ही किसी को भी गैर जरूरी काम से आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है। लॉकडाउन के चलते बड़े शहरों में प्रवासी लोग फंस गए हैं और अपने गांव लौटने की बात कह रहे हैं। इसी मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने मोदी सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों को उनके घरों तक ट्रेनों और बसों के जरिए पहुंचाया जाए। 

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन से सर्वाधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी लाखों गरीब व मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं। उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है। वे हर हाल में अपने घर वापस लौटना चाहते हैं।

मायावती ने मोदी सरकार से कहा, 'केन्द्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके और लॉकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कराएं। जैसा कि कोटा से छात्रों को भेजने के लिए किया गया है।'


अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों के लिए 200 बसें चलाईं, जिससे सभी छात्र अपने-अपने घरों तक पहुंचे। मायावती ने इसी का हवाला देते हुए अन्य शहरों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की मांग की है।  

बता दें, देश में लॉकडाउन लगने के बावजूद भी कोरोना मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। लगातार संक्रमण फैल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई और संक्रमण के मामले 19,984 पर पहुंच गए। 

कोविड-19 के 15 हजार, 474 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3 हजार, 869 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
संक्रमण के कारण देश में कुल 640 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 251 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 90 लोगों की मौत गुजरात में, 76 लोगों की मौत मध्यप्रदेश में, 47 की मौत दिल्ली में, 25 की मौत राजस्थान में, 23 लोगों की मौत तेलंगाना में और 22 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश में 20 मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus lockdown: Mayawati ask to Narendra Modi government for send migrants their homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे