लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh: राजभवन के बाद अब विधानसभा भी पहुंचा कोरोना, एमपी में 8420 केस

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 2, 2020 21:41 IST

मप्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 364  लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 218  लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 5221 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देइंदौर में आज 31 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  3570 हो गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर के बाद भोपाल का नंबर आता है. भोपाल में आज कोरोना संक्रमण   के 20 मामले सामने आया.

भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा  के साथ ही  राजभवन में भी एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ आज प्रदेश में 137 नए मरीज मिले. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में  कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8420 हो गई है.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हुई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 364  लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. प्रदेश में आज कोरोना से 218  लोग  ठीक हुए. इसके साथ ही  प्रदेश में अब तक 5221 कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

राज्य में अब भी इंदौर कोरोना के संक्रमित मरीजों के मामले में सबसे आगे चल रहा है. इंदौर में आज 31 नए मरीज मिलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर  3570 हो गई है. इंदौर में आज 3 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गई.

कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर के बाद भोपाल का नंबर आता है. भोपाल में आज कोरोना संक्रमण   के 20 मामले सामने आया. इनमें एक प्रकरण राजभवन और दूसरा प्रकरण विधानसभा से आया है. गौरतलब है कि कल राजभवन के सचिव मनोहर दुबे ने बयान जारी कर कहा था कि अब वहां कोरोना पाजिटिव नहीं है.

इस लिए राजभवन कंटेन्मेंट मुक्त हो गया है.  आज तक भोपाल में  1531 मरीज सामने आ चुके हैं. भोपाल में आज 1  व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई. राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना से 60  लोगों की मृत्यु हो चुकी है.  भोपाल और इंदौर के बाद उज्जैन के नंबर है. यहां आज 4 नए मरीज मिले. इसके साथ ही उज्जैन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 692 हो गई है.  आज उज्जैन  से कोराना से  कोई मृत्यु नहीं हुई . वैसे उज्जैन में आज तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 58  हो चुकी है. 

इंदौर में कोरोना फैलाने के लिए 70 दिन की भाजपा सरकार जिम्मेदार

मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव  मोहम्मद सुलेमान के इंदौर से कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर दिए बयानों पर राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस ने इन बयानों पर आपत्ति जताई और कहा कि इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला, लेकिन इसके लिए 70 दिन की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के फैलने के लिए इंदौर को जिम्मेदार बताने व इंदौर को कोरोना वाहक बताने पर कड़ी आपत्ति जताई.

सलूजा ने कहा कि उक्त अधिकारी ने मुख्यमंत्री के सपनों के शहर व देश में तीन बार स्वच्छता को लेकर प्रथम पुरस्कार पा चुके इंदौर को बदनाम करने का व उसकी छवि बिगाड़ने का काम किया है. सलूजा ने कहा कि अधिकारी के इस आरोप के संबंध में या तो वे प्रमाण पेश करें या फिर शहर की जनता से तत्काल माफी मांगे.

सलूजा ने कहा कि कल ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर दुबई की फ्लाइट को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.  यह सही है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला, लेकिन इसके लिए 70 दिन की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, जिसने अभी तक इंदौर की सुध नहीं ली. मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश के इंदौर के प्रभारी मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री व कोई भी जिम्मेदार इंदौर की सुध लेने इन 70 दिनों में नहीं पहुंचा. इन 70 दिनों में इंदौर कोरोना को लेकर प्रयोगशाला बनता रहा, नित नए प्रयोग होते रहे.

टॅग्स :कोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

कारोबारMP BEML Unit: 'ब्रह्मा' बदल देगी एमपी की सूरत, रोजगार-उद्योगों की लगेगी झड़ी, जानें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस बात पर दिया जोर?

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत