Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाया गया, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लिया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2020 00:30 IST2020-05-06T00:20:02+5:302020-05-06T00:30:29+5:30

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। तेलंगाना में 29 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

Coronavirus: Lockdown in Telangana extended till May 29: CM K. Chandrashekar Rao | Coronavirus: तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाया गया, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लिया फैसला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव। (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं से कहा कि पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के चलते तेलंगाना में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा गई है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। तेलंगाना में 29 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद एक हजार पार कर चुकी है। इससे पहले खबर आई थी कि के चंद्रशेखर राव की कैबिनेट पांच मई को लॉकडाउन में ढील देने को लेकर चर्चा करेगी। अब सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं से कहा कि पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा। पिछले महीने भी केंद्र द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन के तीन मई तक बढ़ाए जाने से पहले ही तेलंगाना सरकार ने राज्य में लॉकडाउन सात मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।

Web Title: Coronavirus: Lockdown in Telangana extended till May 29: CM K. Chandrashekar Rao

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे