कोरोना लॉकडाउन के बीच गुजरात से राजस्थान पैदल चल पड़े हजारों मजदूर, मालिकों ने 500 रुपये देकर कहा- घर जाओ

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 25, 2020 13:42 IST2020-03-25T13:42:54+5:302020-03-25T13:42:54+5:30

कोरोना वायरस: भारत में कोविड-19 पीड़ित 512 लोगों का अभी उपचार चल रहा है जबकि 41 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आंकड़े में 43 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Coronavirus LockDown Impact Gujarat Workers forced to walk back Rajasthan owners gave them Rs 500 | कोरोना लॉकडाउन के बीच गुजरात से राजस्थान पैदल चल पड़े हजारों मजदूर, मालिकों ने 500 रुपये देकर कहा- घर जाओ

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsसाबरकांठा के पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने कहा, 'मैंने इन मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि उनके जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।'गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई

अहमदाबाद:कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए भारत में आज (25 मार्च) से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। लॉकडाउन की वजह से भारत में कई गरीबों के रोजी-रोटी खत्म हो गई है। ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। अहमदाबाद के हजारों मजदूर वहां से राजस्थान में अपने घर पैदल जाने को मजबूर हैं। इन मजदूरों के मालिकों ने इन्हें 500 रुपये देकर कहा है कि वह अपने-अपने घर जाएं। मजदूरों के मालिकों ने लॉकडाउन की वजह से अपने काम बंद कर दिए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साबरकांठा हाईवे पर आज (25 मार्च) को दोपहर को इदर, हिम्मतनगर और प्रांतिज पहुंचे देखा। इनमें से कुछ पैदल चल रहे हैं तो कुछ छांव में थक कर बैठे देखे गए। भयंकर गर्मी के बीच ये काफी थके हुए दिख रहे थे। 

लॉकडाउन की वजह से मालिक ने काम बंद कर कहा घर जाने को- मजदूर तेजभाई

राजस्थान के एक मजदूर तेजभाई ने टीओआई को बताया, ''मैं अहमदाबाद के रानीप इलाके में काम करता हूं। लॉकडाउन के बाद मुझे जाने के लिए कहा गया। मालिक ने मुझे काम बंद करने को कहा और बस का किराया घर जाने के लिए दिया। लेकिन सभी बसें औरे ट्रेंने बंद है। इसलिए मजबूरन हम अपने गांव वापस पैदल जा रहे हैं।''

लॉकडाउन की वजह से इनको रास्ते में खाना-पीना भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि सारे दुकान बंद करवा दिए गए हैं। हालांकि साबरकांठा पुलिस ने मजदूरी की मदद की और उन्हें खाना खिलाया।

जानें गुजरात पुलिस ने क्या कहा? 

साबरकांठा के पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने कहा, 'मैंने इन मजदूरों को भरोसा दिलाया है कि राजस्थान के सिरोही, उदयपुर या डूंगरपुर स्थित उनके गांवों तक पहुंचने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।' 

मांडलिक ने कहा, 'हमने उन्हें भोजन, बिस्किट और पानी उपलब्ध कराया है। इन मजदूरों ने गंभीर जोखिम लिया है, लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं है।'

मांडलिक ने कहा, मजदूरों को चार लोगों के समूह में चलने के लिए कहा गया है क्योंकि प्रतिबंधात्मक आदेशों में चार से अधिक लोगों के एक साथ चलने पर प्रतिबंध है। 

कोरोना वायरस: गुजरात में तीन नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 38 हुई

गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

Web Title: Coronavirus LockDown Impact Gujarat Workers forced to walk back Rajasthan owners gave them Rs 500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे