Coronavirus Lockdown: दिल्ली के निगमबोध घाट में अस्थियां लेने नहीं आ पा रहे हैं मृतकों के परिजन, अस्थियों से भरे सभी लॉकर
By अनुराग आनंद | Updated: April 21, 2020 17:14 IST2020-04-21T17:14:44+5:302020-04-21T17:14:44+5:30
देश भर मे लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोग अपने परिवार के मृतकों के अस्थियों को लेने निगमबोध घाट नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में यहां सैकड़ों लोगों की अस्थी 15 दिनों से अधिक समय में जमा है।

निगम घाट दिल्ली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच दिल्ली के निगमबोध घाट में मृतकों के परिजन अस्थियां लेने नहीं आ पा रहे हैं जिससे वहां अस्थियों की संख्या बढ़ गई है।' निगमबोध घाट के सुपरवाइज़र अवधेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां 228 लॉकर हैं। अभी सभी लॉकर भर चुके हैं। लॉकडाउन को देखते हुए लोग अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं इसलिए अस्थियां यहां रखी गई हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से मृतकों के परिजनों निगम बोध घाट नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसी वजह से तय समय 15 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी कई मृतकों की अस्थियां यहां रखी हुई है। निगमबोध घाट में समान्य तौर 15 दिनों के बाद अस्थियों को विसर्जित कर दिया जाता है, लेकिन अभी लॉकडाउन की समस्या को समझते हुए निगमबोध घाट प्रशासन ऐसा नहीं कर मृतकों के परिजन के आने का इंतजार कर रहा है।
दिल्ली के निगमबोध घाट में मृतकों के परिजन अस्थियां लेने नहीं आ पा रहे हैं जिससे वहां अस्थियों की संख्या बढ़ गई है।'हमारे यहां 228 लॉकर हैं। अभी सभी लॉकर भर चुके हैं। लॉकडाउन को देखते हुए लोग अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं इसलिए अस्थियां यहां रखी गई हैं': सुपरवाइज़र, अवधेश शर्मा pic.twitter.com/M78zdMHM5b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
बता दें कि देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को पत्रकारों को संबोधित करते हुए एक अच्छी जानकारी दी है कि देश के 61 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 3 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसमें एक नया जिला प्रतापगढ़, राजस्थान शामिल हुआ है। बता दें कि ये सभी जिला वह हैं जहां पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे, लेकिन अब पिछले कई दिनों से यहां संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आ रहे हैं।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हर रोज दिल्ली व मुंबई जैसे शहरो में कोरोना संक्रमण के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 18,601 हो गई है। 590 से अधिक लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में एक अच्छी खबर यह है कि अकेले सोमवार को 705 मरीज ठीक हुए जो देश में किसी भी एक दिन में कोरोना से मुक्त होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में भले ही थोड़ी ढील दी गई हो, लेकिन संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।