आंध्र प्रदेश की ताजा खबर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित, 140 कर्मचारी भी पॉजिटिव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 16, 2020 15:59 IST2020-07-16T15:48:30+5:302020-07-16T15:59:13+5:30

TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। आंध्र प्रदेश में लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2593 नए केस, 40 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus lockdown Andhra Pradesh14 priests of Tirumala Tirupati Devasthanam infected with corona | आंध्र प्रदेश की ताजा खबर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित, 140 कर्मचारी भी पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश में लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। (photo-ani)

Highlightsकोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गयी है।चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

हैदराबादः तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के करीब 140 कर्मचारियों को 11 जून से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

टीटीडी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते 11 जून को मंदिर पुन: खोला गया था। टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि संक्रमित लोगों में 14 अर्चक (पुजारी), लड्डू बनाने वाली रसोई के 16 कर्मी और 56 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 140 संक्रमितों में से 70 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है और शेष का उपचार चल रहा है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। TTD के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने आज मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। आंध्र प्रदेश में लगातार मामला बढ़ता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2593 नए केस, 40 मरीजों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार पहुंच गई। इसके अलावा कोविड-19 से 40 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 492 हो गयी है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कुल 805 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

राज्य में अब तक कुल 18,378 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 16,621 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के 2,432 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों का कुल आंकड़ा 35,451 पर पहुंच गया है। गुंटूर में संक्रमण के सर्वाधिक 468 नए मामले सामने आए।

वहीं 403 नए मामले सामने आने के बाद कूरनूल में कुल मामले 4,226 हो गए। यह राज्य का संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। राज्य के अनंतपुरामु जिले में नौ लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि कूरनूल में पांच, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी और विशाखपत्तनम में चार-चार मरीजों की मौत हुई।

कडप्पा, कृष्णा, प्रकाशम में दो-दो जबकि एसपीएस नल्लूर, श्रीकाकुलम और विजयनगरम में एक-एक मरीज की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 12.17 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। सरकारी आंकडो़ं के मुताबिक राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 51.84 प्रतिशत है। 

Web Title: Coronavirus lockdown Andhra Pradesh14 priests of Tirumala Tirupati Devasthanam infected with corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे