Coronavirus lockdown: बिहार में 30,000 केस, 50 डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटिव, चार की गई जान, हालात बेकाबू

By एस पी सिन्हा | Published: July 22, 2020 05:39 PM2020-07-22T17:39:31+5:302020-07-22T17:39:31+5:30

कोरोना महामारी धीरे-धीरे सभी संस्थानों में घुसपैठ करता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के बाद अब शीर्ष सहकारी संस्था कम्फेड के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. जिसके चलते शहरों में दूध के लिए हाहाकर मचने की संभावना व्यक्त की जाने लगी है

Coronavirus lockdown 30,000 cases Bihar patna 50 doctors Corona positive four dead situation out of control | Coronavirus lockdown: बिहार में 30,000 केस, 50 डॉक्‍टर कोरोना पॉजिटिव, चार की गई जान, हालात बेकाबू

डॉक्‍टरों की बात करें तो पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना से तीन की मौत हो चुकी है. (file photo)

Highlightsकुछ अफसरों के संक्रमित होने के बाद कम्फेड का मुख्यालय आनन-फानन में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.दुग्ध उत्पादन को लेकर किसी भी विपरीत असर को रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई चल रही है. महामारी का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों सहित चिकित्‍सा कर्मी भी इससे प्रभावित हैं.

पटनाः बिहार में बेकाबू कोरोना 30 हजार का आंकड़ा पार हो गया है. हालात ऐस हो गए हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण से कोई भी तबका अछूता नहीं है. महामारी का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों, सहित चिकित्‍सा कर्मी भी इससे प्रभावित हैं.

राज्य में कोरोना महामारी धीरे-धीरे सभी संस्थानों में घुसपैठ करता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के बाद अब शीर्ष सहकारी संस्था कम्फेड के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. जिसके चलते शहरों में दूध के लिए हाहाकर मचने की संभावना व्यक्त की जाने लगी है. कुछ अफसरों के संक्रमित होने के बाद कम्फेड का मुख्यालय आनन-फानन में बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्फेड में 5 दिनों तक बंद रहेंगे सारे महत्वपूर्ण प्रशासकीय कामकाज. वहीं दुग्ध उत्पादन को लेकर किसी भी विपरीत असर को रोकने के लिए एहतियाती कार्रवाई चल रही है. महामारी का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों सहित चिकित्‍सा कर्मी भी इससे प्रभावित हैं.

पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना से तीन की मौत हो चुकी है

डॉक्‍टरों की बात करें तो पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में कोरोना से तीन की मौत हो चुकी है. एक डॉक्‍टर समस्‍तीपुर के सिविल सर्जन की मौत तो आज ही हुई है. पूरे बिहार की बात करें तो करीब 50 डॉक्‍टरों के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. जबकि चार डॉक्‍टरों की मौत हुई है.

पटना के एम्स में फिलहाल तीन सिविल सर्जन सहित 30 कोरोना संक्रमित डॉक्‍टर भर्ती हैं. इनमें सारण व नवादा के सिविल सर्जन तथा बिहटा की एक डॉक्‍टर शामिल हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई वेंटिलेटर पर रखे गए हैं. एम्‍स में भर्ती 12 डॉक्‍टर स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं. 

बिहार में 730 नए संक्रमितों की पहचान की गई

इसबीच, बिहार में 730 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. इन संक्रमितों की पहचान 21 जुलाई को की गई है. इनके अलावा 772 संक्रमित 20 जुलाई और उसके पूर्व की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आए हैं. आज स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30, 066 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अरवल में 9, औरंगाबाद में 2, बाँका में 1, बेगूसराय में 24, भागलपुर में 31, बक्सर में 1, दरभंगा में 4, गया में 54, पूर्वी चंपारण में 1, गोपालगंज में 2, जमुई में 11, जहानाबाद में 39, कटिहार में 27, खगड़िया में 12, लखीसराय में 3, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 113, नालंदा में 35, नवादा में 31, पटना में 174, पूर्णिया में 2, रोहतास में 1, सहरसा में 7, शेखपुरा में 10, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 22, सीवान में 12, सुपौल में 15, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 नए संक्रमित मिले हैं.

Web Title: Coronavirus lockdown 30,000 cases Bihar patna 50 doctors Corona positive four dead situation out of control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे