Coronavirus: देश के 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना से होने वाली मौत की दर सबसे ज्यादा, देखिए पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2020 10:13 IST2020-06-12T10:13:13+5:302020-06-12T10:13:13+5:30

भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 297535 पर पहुंच गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 8498 है। इन सबके बीच 69 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय हैं, जहां मौत की दर काफी ज्यादा है।

Coronavirus list of 69 districts of india where fatality rate much higher than national average | Coronavirus: देश के 13 राज्यों के 69 जिलों में कोरोना से होने वाली मौत की दर सबसे ज्यादा, देखिए पूरी लिस्ट

देश के 69 जिलों में कोरोना मृत्यु दर 5 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा (फाइल फोटो)

Highlightsदेश के 13 राज्यों के 69 जिलों में सबसे ज्यादा तेजी से हो रही है कोरोना से मौतइस लिस्ट में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के 21 जिले शामिल हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के भी 11 जिले हैं

देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच 13 राज्यों के 69 जिलों में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौत की दर यानी केस फैटलिटी रेट (CFR) करीब 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना से होनी वाली मौत के दर के मुकाबले ये काफी ज्यादा है। देश में फिलहाल कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 2.90 प्रतिशत है। ऐसे में 69 जिलों के आंकड़े अब केंद्र के लिए चिंता का सबब बन गए हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने भारत में 9 जून तक कोरोना की स्थिति पर एक प्रेजेंटेशन देते हुए बताया, '18 मई के 2.96 प्रतिशत के मुकाबले अब भी देश में कोरोना से मौत की दर 2.90 प्रतिशत बनी हुई है।'

रिपोर्ट के अनुसार 18 मई को भारत में कोरोना संक्रमण के  100,800 मामले थे जो 10 जून तक बढ़कर 287,155 हो गये। साथ ही मृतकों की संख्या भी 3156 से बढ़कर 8 हजार 108 हो गई। 

गाबा ने कहा कि करीब 82 प्रतिशत मौतें पांच राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से दर्ज की गईं। ये वे राज्य हैं जहां कोरोना से बेहद ज्यादा मामले भी सामने आए हैं। गाबा ने साथ ही ये भी बताया कि देश में 69 जिले ऐसे हैं जहां मृत्यु दर 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा भी है। 

इसमें सबसे ज्यादा जिले मध्य प्रदेश के हैं। यहां के 21 जिले इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के 11, गुजरात के 9, राजस्थान के 5 और तेलंगाना के तीन जिले इस लिस्ट में हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट...

मध्य प्रदेश- मंडी, सिहोर, उमरिया, मंदसौर, राजगढ़, सतना, उज्जैन, होशंगाबाद, बरहान, खरगोन, सागर, देवास, ईस्ट निमार (खंडवा), शजापुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, दतिया, टिकमगढ़, अगर मालवा, झबुआ।

उत्तर प्रदेश- ललितपुर, झांसी, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, जालौन, महोबा।

महाराष्ट्र- वासिम, नंदुरबार, जलगांव, धुले, सोलापुर, औरंगाबाद, नासिक, सतारा, अमरावती, वर्धा।

गुजरात- पोरबंदर, पंच महल, आणंद, अहमदाबाद, भावनगर, पाटण, राजेंद्र नगर, कच्छ, भरूच।

राजस्थान- करौली, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, जयपुर, बारन।

तेलंगाना- नारायणपुर, मंचिर्याल, निर्मल।

हिमाचल प्रदेश- मंडी, शिमला।

पश्चिम बंगाल- कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना।

दिल्ली- शहादरा, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली।

हरियाणा- जिंद।

कर्नाटक- तुमकुर।

पंजाब- कपूरथला।

छत्तीसगढ़- बस्तर।

 

Web Title: Coronavirus list of 69 districts of india where fatality rate much higher than national average

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे