कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में क्या तैयारी, संसद में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया सारा अपडेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 13:05 IST2020-03-05T13:05:47+5:302020-03-05T13:05:47+5:30
चीन में कोरोना वायरस मरने वालों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं कुल पुष्टी मामलों की संख्या 80,400 से ज्यादा है। वहीं इटली में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Harsh Vardhan (File Photo)
नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के बारे में गुरुवार (5 मार्च) को राज्यसभा में बताया कि अब तक भारत में इससे संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है। हर्षवर्धन ने इस विषय पर राज्य सभा में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 4 मार्च तक कुल 28529 लोगों को सामुदायिक निगरानी में लाया गया और उनकी निगरानी की जा रही है। राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।
Minister @drharshvardhan's statement in #RajyaSabha on the spread of Novel #Coronavirus.#COVID19#coronavirusinindiahttps://t.co/cyIwo1PoBS
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) March 5, 2020
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दिल्ली में भी छह मरीजों में पुष्टि हुई है। हर्षवर्धन ने सदन को बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा उत्पन्न होने के बाद विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित 12 देशों से आने वाले यात्रियों का ही हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा था।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अब तक संक्रमण के 3542 संदिग्ध मामलों में कोरोना वायरस का परीक्षण कराया गया है। इनमें से अब तक 29 मामलों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 92 नमूनों के परीक्षण का परिणाम आना अभी बाकी है।
हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने देश के सभी हवाईअड्डों, बंदरगाहों और पड़ोसी देशों की सीमा से लगे इलाकों में स्क्रीनिंग सुविधा का विस्तार किया है। साथ ही सभी राज्यों में कारोना वायरस से संक्रमण के संभावित मरीजों के इलाज के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। (पीटीआई इनपुट के सा)