Coronavirus Taja Update: नोएडा में कोरोना वायरस की दस्तक, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 1,000 कंपनियों को जारी किया अलर्ट

By स्वाति सिंह | Published: March 3, 2020 02:53 PM2020-03-03T14:53:30+5:302020-03-03T14:55:42+5:30

भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इनमें एक दिल्ली में है और दूसरा तेलंगाना में है। दिल्ली का यह मरीज अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है। यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले इटली से उस समय लौटा था, जब इटली में यह वायरस नहीं फैला था।

Coronavirus latest update: Gautam Budh Nagar district administration issued alert to 1,000 companies dur to coronavirus | Coronavirus Taja Update: नोएडा में कोरोना वायरस की दस्तक, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 1,000 कंपनियों को जारी किया अलर्ट

 भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।

Highlightsकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इनमें एक दिल्ली में है और दूसरा तेलंगाना में है। दिल्ली का यह मरीज अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है। यह व्यक्ति कुछ दिनों पहले इटली से उस समय लौटा था, जब इटली में यह वायरस नहीं फैला था। यही वजह थी कि इसकी स्क्रीनिंग जांच नहीं हुई थी। 

अब कुछ दिनों बाद इसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आये तो यह बात कन्फर्म हो गई कि उसे वायरस के लक्षण हैं। हाल ही में उसने एक बर्थ डे पार्टी दी थी जिसमें नोएडा स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के कुछ बच्चे अपने परिवार के साथ गए थे। इस बात का पता चलते ही प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। 

इस व्यक्ति में बर्थ डे पार्टी के बाद ही कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जिस वजह से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं पार्टी में आये इन परिवारों में भी तो यह वायरस फैल नहीं गया।

चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है जहां संक्रमित व्यक्ति विदेशों से आए हैं। अब देश में इस तरह के मामलों को लेकर चिंता देखी जा रही है। ऐसे कुल 13 मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें वायरस संक्रमण से प्रभावित लोग किसी और देश से चीन मुख्यभूमि में आए हैं। ये सभी चीनी नागरिक हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से 3,100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 90,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

सर्वाधिक मामले तो चीन में हैं लेकिन इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान से भी कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं। पूर्वी झेजियांग प्रांत की स्थानीय सरकार के मुताबिक इटली के पूर्वी लोमबार्डी क्षेत्र में एक ही रेस्तरां में काम करने वाले चीन के आठ नागरिकों में यह संक्रमण पाया गया है। वे इटली से पिछले सप्ताह ही चीन आए थे। ईरान से लौटे चार लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से दो बीजिंग आए। दक्षिण कोरिया से पूर्वी चीन लौटे सैकड़ों यात्रियों को पृथक रखा गया है।

Web Title: Coronavirus latest update: Gautam Budh Nagar district administration issued alert to 1,000 companies dur to coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे