कोविड-19ः पांच राज्यों में कोरोना की मार, 62 फीसदी रोगी, महाराष्ट्र पहले और आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर

By एसके गुप्ता | Updated: September 3, 2020 18:10 IST2020-09-03T18:10:59+5:302020-09-03T18:10:59+5:30

पिछले 24 घंटे में 11.72 लाख रिकॉर्ड कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसका पॉजिटिविटी रेट 7.20 है। अच्छी बात यह है कि देश में एक दिन में सर्वाधिक 68584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29,70,492 है। देश का रिकवर दर एक्टिव केस से 3.6 गुना हैं।

Coronavirus killed in five states 62% patients Maharashtra first and Andhra Pradesh second | कोविड-19ः पांच राज्यों में कोरोना की मार, 62 फीसदी रोगी, महाराष्ट्र पहले और आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर

देश के पांच राज्यों में कोविड के 62 फीसदी रोगी हैं। शेष 37.66 फीसदी एक्टिव कोरोना रोगी देश के अन्य राज्यों में है।

Highlightsस्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में कहा कि महामारी में जीवन महत्वूर्ण है लेकिन जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है। सभी पहलुओं पर राज्य सरकारों से विचार विमर्श के बाद ग्रेडेड अप्रोच-वर्गीकृत दृष्टिकोण के साथ आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है।मंत्रालय की ओर से वित्त, प्रबंधन, कोल्ड चेन, परिवहन और वैक्सीन के संरक्षण की व्यवस्था को लेकर काम किया जा रहा है।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि देश में टेस्टिंग बढ़ने के साथ संक्रमण घट रहा है। कोरोना में जीवन महत्वपूर्ण है और जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है।

पिछले 24 घंटे में 11.72 लाख रिकॉर्ड कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसका पॉजिटिविटी रेट 7.20 है। अच्छी बात यह है कि देश में एक दिन में सर्वाधिक 68584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 29,70,492 है। देश का रिकवर दर एक्टिव केस से 3.6 गुना हैं।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में कहा कि महामारी में जीवन महत्वूर्ण है लेकिन जीवन के लिए जीविका भी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर राज्य सरकारों से विचार विमर्श के बाद ग्रेडेड अप्रोच-वर्गीकृत दृष्टिकोण के साथ आर्थिक गतिविधियों को खोला जा रहा है।

अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया गया

उन्होंने कहा कि राज्यों में टेस्टिंग कैपिसिटी बढ़ाने के साथ अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया गया है। हर दिन 9.5 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। वैक्सीन के सवाल पर सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वैज्ञानिक दिन-रात वैक्सीन बनाने में लगे हैं और उसके ट्रायल चल रहे हैं। मंत्रालय की ओर से वित्त, प्रबंधन, कोल्ड चेन, परिवहन और वैक्सीन के संरक्षण की व्यवस्था को लेकर काम किया जा रहा है। यह काम कई मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में कोविड के 62 फीसदी रोगी हैं। शेष 37.66 फीसदी एक्टिव कोरोना रोगी देश के अन्य राज्यों में है। कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्यों में महाराष्ट्र 24.77 फीसदी रोगियों के साथ टॉप पर है। दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश 12.64 फीसदी, तीसरे नंबर पर कर्नाटक 11.58 फीसदी, चौथे पर उत्तर प्रदेश 6.92 फीसदी और पांचवे नंबर पर दिल्ली 6.42 फीसदी है।

पांच राज्यों में बीते तीन सप्ताह की मॉनिटरिंग से पता चलता है

अच्छी बात यह है कि इन पांच राज्यों में बीते तीन सप्ताह की मॉनिटरिंग से पता चलता है कि महाराष्ट्र में 6.8 फीसदी, तमिलनाडु में 23.9 फीसदी, कर्नाटक में 16.1 फीसदी, आंध्र में 13.7 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 17.1 फीसदी कोरोना रोगियों में गिरावट आई है। जहां तक मृत्यु दर की बात है तो देश में कोरोना से 70 फीसदी मौतें भी इन्हीं राज्यों से हुई हैं। लेकिन इनमें से तीन राज्यों महाराष्ट्र में 11.5 फीसदी, आंध्र में 4.5 फीसदी और तमिलनाडु में 18.2 फीसदी मृत्युदर में गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में 50 फीसदी और कर्नाटक में मृत्यु दर 9.6 फीसदी बढ़ी है।

रिकॉर्ड टेस्ट के चलते एक दिन में सबसे ज्यादा 83883 नए केस सामने आए हैं। देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या जहां 8,15,538 हैं। वहीं बीते चौबीस घंटों में 1043 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 67376 हो गई है।

Web Title: Coronavirus killed in five states 62% patients Maharashtra first and Andhra Pradesh second

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे