Coronavirus: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 54 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: May 11, 2020 05:46 IST2020-05-11T05:46:00+5:302020-05-11T05:46:00+5:30

प्रदेश में कोरोना वयरस के संक्रमण की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 31 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 22 नये मामले बेलगावी में आए जबकि आठ-आठ नये मामले बगलकोट और शिवमोगा जिलों में आए है।

Coronavirus: Karnataka has highest number of 54 new cases of Covid-19 in a single day | Coronavirus: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 54 नए मामले आए सामने

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 54 नये मामले सामने आए जो एक दिन में आए नये मामलों में सबसे अधिक है।इसके साथ में राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है और राज्य से नौ हजार प्रवासियों को लेकर आठ ट्रेनें विभिन्न राज्यों के लिये रवाना हुयीं ।

कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 54 नये मामले सामने आए जो एक दिन में आए नये मामलों में सबसे अधिक है। इसके साथ में राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 847 हो गई है और राज्य से नौ हजार प्रवासियों को लेकर आठ ट्रेनें विभिन्न राज्यों के लिये रवाना हुयीं ।

प्रदेश में कोरोना वयरस के संक्रमण की चपेट में आने से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 31 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे अधिक 22 नये मामले बेलगावी में आए जबकि आठ-आठ नये मामले बगलकोट और शिवमोगा जिलों में आए है।

वहीं, भटकल और उत्तर कन्नड जिले में सात-सात मामले सामने आए हैं। सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘‘पीटीआई्-भाषा’’ बताया कि ये राज्य में एक दिन में कोविड-19 के सामने आए सबसे अधिक मामले है। उल्लेखनीय है कि शिवमोगा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है अब तक यह ग्रीन जोन में शामिल था।

शिवमोगा में जो आठ मामले सामने आए हैं उनमें से सात अकेले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के विधानसभा क्षेत्र शिकारपुरा में हैं। इनके अलावा कलबुर्गी में चार, बेंगलुरु में तीन और चिकबल्लापुर के चिंतामणि और दावणगेरे में एक-एक मामला सामने आया है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि शिमोगा में कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोग नौ लोगों के समूह का हिस्सा हैं जो अहमदाबाद से लौटा था और तबलीबी जमात के संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिये कर्नाटक के जारी संघर्ष के बीच 240 लोगों को लेकर एक विमान लंदन से यहां सोमवार को तड़के पहुंचेगा ।

विदेशों से अथवा देश के अन्य हिस्सों से कर्नाटक लौटने वाले लोगों को 14 दिन के आवश्यक पृ​थक—वास में भेजा जायेगा और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अध्यक्षता वाली बैठक में इसका निर्णय किया गया है। दूसरी ओर सूत्रों ने बताया कि इस बीच नौ हजार यात्रियों को लेकर आठ विशेष ट्रेनें रवाना हुयीं। इनमें से छह ट्रेने बेंगलुरू क्षेत्र से जबकि दो मेंगलुरू से चलेंगी। इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक एवं छात्र शामिल हैं ।

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को खाना, पीने के पानी के बोतल दिये गये। खाने के पैकेट में चावल, चपाती, बिस्किट, अचार एवं छाछ है । उन्होंने बताया एहतियात के तौर पर ट्रेनों में रसोईयान नहीं लगाया गया है।

Web Title: Coronavirus: Karnataka has highest number of 54 new cases of Covid-19 in a single day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे