Coronavirus Janta Curfew: रविवार को निलंबित रहेगा मुंबई मेट्रो का परिचालन
By भाषा | Updated: March 21, 2020 16:51 IST2020-03-21T16:51:20+5:302020-03-21T16:51:20+5:30
मुंबई मेट्रोपोलेटिन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) द्वारा 22 मार्च के लिए मोनोरेल सेवा निलंबित किए जाने के ऐलान के एक दिन बाद मुंबई मेट्रो वन द्वारा यह घोषणा की गई है।

Coronavirus Janta Curfew: रविवार को निलंबित रहेगा मुंबई मेट्रो का परिचालन
मुंबई: कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा ‘जनता’ कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में रविवार को मुंबई मेट्रो वन का परिचालन निलंबित रहेगा। परिवहन सेवा ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी।
मुंबई मेट्रो वन ने ट्वीट किया, “कोविड 19 के खिलाफ हमारी लड़ाई और माननीय प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में मुंबई मेट्रो वन ने 22 मार्च 2020 को परिचालन निलंबित रखने का निर्णय लिया है ताकि लोग घर में रहें और जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करें।”
मुंबई मेट्रो वन घाटकोपर से वर्सोवा के बीच संचालित की जाती है। गौरतलब है कि मुंबई मेट्रोपोलेटिन रीजन डेवलपमेंट अथारिटी (एमएमआरडीए) द्वारा 22 मार्च के लिए मोनोरेल सेवा निलंबित किए जाने के ऐलान के एक दिन बाद मुंबई मेट्रो वन द्वारा यह घोषणा की गई है।