कश्‍मीर में गुजरात से आए पर्यटक की कोरोना से मौत, चार दिन पहले पुणे की महिला टूरिस्‍ट ने तोड़ा था दम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 5, 2021 16:08 IST2021-04-05T16:05:31+5:302021-04-05T16:08:31+5:30

जम्मू-कश्मीर में एक और पर्यटक के कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत की खबर आई है। ये पर्यटक गुजरात से आया था। पिछले हफ्ते भी एक पर्यटक की मौत कोरोना से हो गई थी।

Coronavirus Jammu Kashmir Tourist from Gujarat died in Kashmir from Covid 19 | कश्‍मीर में गुजरात से आए पर्यटक की कोरोना से मौत, चार दिन पहले पुणे की महिला टूरिस्‍ट ने तोड़ा था दम

गुजरात से आए पर्यटक की श्रीनगर में कोरोना से मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगुजरात से आए 60 साल के पर्यटक की श्रीनगर के अस्पताल में कोरोना से मौतशख्स की एक दिन पहले एयरपोर्ट पर हुई जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थीपिछले हफ्ते भी पुणे से आई महिला पर्यटक की कोरोना से मौत हो गई थी

जम्‍मू: कश्‍मीर में गुजरात से आए 60 साल के पर्यटक की कोरोना के कारण मौत हो गई है। पहले उसका टेस्ट पहले नेगेटिव था। इससे पहले पुणे के भी एक टूरिस्‍ट की मोत कोरोना के कारण कश्‍मीर में हो चुकी है।

श्रीनगर के सीडी अस्पताल में सोमवार तड़के गुजरात के पर्यटक की मौत हुई। कोरोना के लक्षण देखे जाने के बाद उसका टेस्ट करवाया गया। पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे 2 अप्रैल को सीडी अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कर लिया गया।

हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले ही श्रीनगर पहुंचने पर उसका एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट किया गया था, जो नेगेटिव आया था। मौत की पुष्टि करते हुए सीडी अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि जब मरीज को अस्पताल में लाया गया तो उसे सांस की दिक्कत हो रही थी। जांच करने पर वह कोविड-19 निमोनिया से पीड़ित था। इलाज के दौरान सोमवार तड़के उसने अंतिम सांस ली।

गत बुधवार को भी कश्मीर घाटी में एक अन्य महिला पर्यटक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली वह महिला भी एयरपोर्ट पर की गई कोरोना जांच में नेगेटिव पाई गई थी। हालांकि उसकी मृत्यु के बाद उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था।

चिंता की बात यह है कि कश्‍मीर में घूमने के लिए दूसरे राज्यों से पहुंच रहे पर्यटक एयरपोर्ट में लिए जा रहे टेस्ट में पहले तो नेगेटिव पाए जा रहे हैं परंतु बाद में उनमें कोरोना का लक्षण देखने को मिल रहे हैं। 

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कुछ और पर्यटक भी ऐसे हैं जो सीडी अस्पताल और जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं। वे भी एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए थे। 

उन्होंने यह भी बताया कि जो पर्यटक हाईवे के रास्ते घाटी पहुंच रहे हैं, उनमें से कई लोगों की जांच ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पसारने लगी है। ऐसे में ये लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।

Web Title: Coronavirus Jammu Kashmir Tourist from Gujarat died in Kashmir from Covid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे