बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 8,419 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 18, 2021 20:59 IST2021-04-18T20:59:55+5:302021-04-18T20:59:55+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 8,419 नए मामले, 28 और लोगों की मौत
कोलकाता, 18 अप्रैल पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले आए, जो एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इस अवधि में महामारी से 28 और लोगों की मौत हो गई तथा राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,568 लोग जान गंवा चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता में आज संक्रमण के सर्वाधिक 2,197 नए मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में महामारी के 1,860 नए मामले सामने आए।
इस अवधि में महामारी से कोलकाता में पांच और उत्तर 24 परगना में छह लोगों की मौत हुई है।
राज्य में इस समय 49,638 उपचाराधीन मामले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।