भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस, 525 की मौत, सक्रिय मामले 21 लाख के पार

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2022 09:27 AM2022-01-23T09:27:27+5:302022-01-23T09:45:06+5:30

Coronavirus: भारत में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 21 लाख के पार चली गई है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 17.78 प्रतिशत हो गया है।

Coronavirus India update reports 333533 new cases | भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस, 525 की मौत, सक्रिय मामले 21 लाख के पार

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3.33 लाख नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली कमी आई है।देश में कोरोना एक्टिव मामले 21 लाख से ऊपर पहुंचे, 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए।रिकवरी रेट देश में फिलहाल 93.18 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 17.78 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। ये कल के मुकाबले 4171 कम है। वहीं दैनिक संक्रमण दर में मामूली वृद्धि हुई है। यह 17.22 प्रतिशत से ऊपर 17.78 प्रतिशत हो गया है।

देश में कोरोना एक्टिव मामले 21 लाख से ऊपर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार 168 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में अब तक कुल तीन करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 73 हजार 840 की बढ़ोतरी हुई है।

इस बीच वैक्सीन की 161 करोड़ से ज्यादा डोज देश में लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 71 लाख 10 हजार 445 डोज लगाई गई। वहीं 18 लाख 75 हजार 533 करोना सैंपल के टेस्ट भी किए गए। बता दें कि महामारी शुरू होने के बाद देश में अभी तक कुल 3.91 करोड़ से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। बहरहाल, रिकवरी रेट देश में घटकर 93.18 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत है।

इन राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42,470 नए मामले मिले। हालांकि ये संख्या एक दिन पहले यानी शुक्रवार के नए मामलों के मुकाबले 5,500 कम रही। राज्य में शनिवार को 26 और लोगों की कोविड से मौत हो गई। यह संख्या शुक्रवार को कोविड से मरने वालों की संख्या से चार अधिक है।

वहीं, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले सामने आए। केरल में महामारी से शुक्रवार को 132 मौत दर्ज की गई जिससे मृतकों की संख्या 51,739 पर पहुंच गई।  महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए।

Web Title: Coronavirus India update reports 333533 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे