भारत में कोरोना के 24 घंटे में 11,739 नए केस, 25 लोगों की मौत, एक्टिव केस 92 हजार के पार
By विनीत कुमार | Published: June 26, 2022 10:11 AM2022-06-26T10:11:13+5:302022-06-26T10:38:59+5:30
भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 92 हजार से ऊपर चले गए हैं। देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 2.59 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 11,739 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 25 लोगों की जान भी इस अवधि में गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह दी गई। एक्टिव केस में कल के मुकाबले 797 की वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 92,576 हो गई है। ये कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5 लाख 24 हजार 999 हो गई है। वहीं, 10,917 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से उबरने में भी कामयाब हुए हैं। मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। इस बीच कोरोना वैक्सीन के 197 करोड़ से अधिक डोज (1,97,08,51,580) देश में लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 12 लाख 72 हजार 739 डोज लगाए गए।
देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 2.59 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत आंकी गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,27,72,398 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
कोरोना: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों से सबसे अधिक मामले सामने आए है, उसमें केरल सबसे ऊपर है। केरल से 4098 नए कोरोना मामले मिले जबकि 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां से 1728 केस मिले और चार लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तमिलनाडु से 1382 नए केस और दिल्ली से 666 मामले मिले। दिल्ली में 6 लोगों की मौत भी कोरोना से शनिवार को हुई। पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश है जहां से 579 नए कोरोना केस मिले।
कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो कर्नाटक से 253, पश्चिम बंगाल से 235, राजस्थान से 122, गुजरात से 419, हरियाणा से 510, तेलंगाना से 496, बिहार से 155 और पंजाब से 157 नए कोरोना केस शनिवार को सामने आए। गोवा से भी 109 केस मिले।