भारत में कोरोना मामलों में 41% का उछाल, 24 घंटे में 5233 नए केस सामने आए, सक्रिय मामले 28 हजार के पार

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2022 09:09 AM2022-06-08T09:09:45+5:302022-06-08T09:35:17+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के पांच हजार से अधिक केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस मिले। यहां मंगलवार शाम तक 1800 से ज्यादा मामले सामने आए थे।

Coronavirus India update nearly 41 percent jump in daily Covid cases as 5,233 new cases and 7 deaths | भारत में कोरोना मामलों में 41% का उछाल, 24 घंटे में 5233 नए केस सामने आए, सक्रिय मामले 28 हजार के पार

भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा नए केस, 7 मरीजों की मौत हुई।महाराष्ट्र (1881), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) से सबसे अधिक नए मामले।सक्रिय कोरोना मामलों में 1881 की और वृद्धि हुई है और ऐसे मरीजों की संख्या 28857 हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल सुबह के अपडेट के मुकाबले करीब 41 प्रतिशत का उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 5233 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले दो दिन लगातार वृद्धि के बाद कल के अपडेट में नए केस की संख्या में गिरावट आई थी और दैनिक मामले 4000 से कम थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 7 और लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 524715 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों में 1881 की और वृद्धि हुई है। देश में अब कोरोना संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28857 पहुंच गई है।


देश में सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मंगलवार को 1881 नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में नए केस में 81 प्रतिशत का उछाल मंगलवार को दर्ज किया गया। 18 फरवरी के बाद राज्य में कोरोना केस के मामले में ये सबसे बड़ा उछाल है। राज्य में B.A.5 वेरिएंट का एक केस भी मंगलवार को सामने आया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अकेले 1242 नए केस मिले। यह सोमवार को मिले केस से करीब दोगुना है।

महाराष्ट्र के अलावा जिन चार राज्यों से सबसे अधिक कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) के नाम शामिल है। सामने आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं। वहीं, कुल नए केसों में अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है।

इस बीच बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीकों की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ महामारी शुरू होने से अब तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Web Title: Coronavirus India update nearly 41 percent jump in daily Covid cases as 5,233 new cases and 7 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे