Coronavirus Breaking News: पिछले 24 घंटे में देश में 34 लोगों की मौत, 909 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 8300 के पार

By गुणातीत ओझा | Published: April 12, 2020 09:18 AM2020-04-12T09:18:02+5:302020-04-12T09:18:02+5:30

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं। अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है।

coronavirus india update 34 deaths 909 new cases reported in last 24 hours | Coronavirus Breaking News: पिछले 24 घंटे में देश में 34 लोगों की मौत, 909 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 8300 के पार

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं।

Highlightsदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं। अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 8356 मामलों में से 7367 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 715 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं। अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई है, जिससे कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 273 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 8356 मामलों में से 7367 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 715 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 127 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 2096 हो गई है।

देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं। यहां कोरोना के कुल 1761 एक्टिव केस हैं। वहीं, 208 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लगातार कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। दिल्ली में 1000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां अब तक 1113 मामलों में 1069 एक्टिव केस हैं। वहीं, 19 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से से 969 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 10 की मौत भी हो चुकी है। केरल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या 489 है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 364 है। यहां दो मरीजों की मौत हुई है। 123 लोग बीमारी से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 502 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 45 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: coronavirus india update 34 deaths 909 new cases reported in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे