भारत में कोरोना से 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3645 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख के पार

By विनीत कुमार | Updated: April 29, 2021 10:21 IST2021-04-29T10:09:28+5:302021-04-29T10:21:44+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। वहीं, 3600 से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Coronavirus India Update 29 April as 3,79,257 new covid 19 cases and 3645 deaths in 24 hrs | भारत में कोरोना से 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3645 लोगों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख के पार

भारत में कोरोना से एक दिन में 3600 से ज्यादा मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 4 हजार 832 हुआभारत में एक दिन में पहली बार कोरोना से 3600 से ज्यादा लोगों की गई जानअब तक 15 करोड़ 20 हजार 648 लोगों को देश में लगाया गया है कोरोना रोधी टीका

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3645 लोगों की मौत भी इस दौरान हुई है। एक दिन में ये भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हैं।

इससे पहले बुधवार को आई अपडेट में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3293 लोगों की मौत की बात कही गई थी। साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 2 लाख के पार चला गया था। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को आए ताजा अपडेट के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 4 हजार 832 हो गई है। 

भारत में कोरोना एक्टिव केस 30 लाख के पार

भारत में सामने आए नए मामलों के बाद देश में अब तक कुल 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें डेढ़ करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 69 हजार डिस्चार्ज हुए हैं।

इस बीच कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या देश में पहली बार 30 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 30 लाख 84 हजार 814 हो गई है। वहीं, 15 करोड़ 20 हजार 648 लोगों को अब तक देश में कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। 

भारत में पिछले करीब एक हफ्ते से रोज तीन लाख से अधिक नए कोरोना केस आ रहे हैं। वहीं 15 अप्रैल से ही 2 लाख से अधिक केस देश में दर्ज हो रहे हैं। इस बीच अस्पतालों में बेड की कमी, मेडिकल ऑक्सीजन की कमी, दवाईयों की कमी आदि भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।

इस बीच एक मई से देश में सभी व्यस्क कोरोना का टीका लगावा सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी 28 अप्रैल से शुरू हो गई है। पहले ही दिन 1.33 करोड़ लोगों ने कोविन वेबसाइट पर जाकर टीकाकरण के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

Web Title: Coronavirus India Update 29 April as 3,79,257 new covid 19 cases and 3645 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे