Coronavirus: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.71 लाख से ज्यादा केस, 314 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 7743 हुए

By विनीत कुमार | Published: January 16, 2022 09:25 AM2022-01-16T09:25:53+5:302022-01-16T09:47:23+5:30

Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों में कल सुबह के अपडेट के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर में भी मामूली कमी आई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 पहुंच गई है।

Coronavirus India update 271202 new covid cases and 314 death in 24 hrs | Coronavirus: भारत में कोरोना के 24 घंटे में 2.71 लाख से ज्यादा केस, 314 मरीजों की मौत, ओमीक्रोन मामले 7743 हुए

भारत में कोरोना के 2.71 लाख नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए मामले, 314 मरीजों की मौत।देश में दैनिक संक्रमण दर में कल के मुकाबले मामूली कमी, फिलहाल ये 16.28 प्रतिशत है।देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 15 लाख 50 हजार 377 है, पिछले 24 घंटे में 1.38 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 314 मरीजों की मौत भी इस अवधि में हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 66 हो गई है। इससे पहले कल 2.68 लाख से कुछ ज्यादा केस आए थे। 

भारत में अभी तक ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 7743 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। ये आंकड़े रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए। ताजा अपटेड के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर में कल के मुकाबले मामूली कमी दर्ज की गई है। ये 16.66 प्रतिशत से कम होकर 16.28 प्रतिशत हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 15 लाख 50 हजार 377 है। कल के मुकाबले सक्रिय केस में 1 लाख 32 हजार 577 की वृद्धि हुई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 हो गई है। कल एक लाख 38 हजार 331 मरीज ठीक हुए।


टेस्टिंग की संख्या में आई कमी

भारत में शनिवार को कोरोना टेस्टिंग की संख्या भी कम रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को 17.87 लाख कोरोना टेस्ट हुए थे। वहीं शनिवार को इससे 1.7 लाख से कम टेस्ट हुए। ऐसा संभवत: लोहरी, मकर संक्रांति, पोंगल आदि त्योहारों की वजह से हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद से अब तक 70.24 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट भारत में किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 16 लाख 65 हजार 404 सैंपल टेस्ट किए गए।

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शुमार महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 42,462 नए मामले सामने आए। ये शुक्रवार के मुकाबले 749 कम है। वहीं 23 लोगों की मौत भी हो गई। ऐसे में राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1,41,779 पहुंच गई है। 

राज्य में दिनभर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 125 नए मामले भी सामने आए, जिसके बाद ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 1730 हो गई है। राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित 879 मरीज पूरी तरह से रोग से उबर चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus India update 271202 new covid cases and 314 death in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे