Coronavirus India: भारत में कोरोना संक्रमण के 36083 नए मामले, 24 घंटे में 493 की मौत

By विनीत कुमार | Updated: August 15, 2021 09:48 IST2021-08-15T09:44:42+5:302021-08-15T09:48:31+5:30

Covid 19 India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 73 लाख से अधिक डोज लगाई गई है। वहीं, 37927 लोग कोरोना से इस अवधि में ठीक हुए।

Coronavirus India reports 36083 new covid cases and 493 deaths in last 24 hrs | Coronavirus India: भारत में कोरोना संक्रमण के 36083 नए मामले, 24 घंटे में 493 की मौत

भारत में कोरोना से 493 लोगों की और मौत (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36083 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 493 लोगों की मौत भी इस दौरान देश में महामारी से हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त (रविवार) की सुबह दी गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 37927 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक भी हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 31 हजार 225 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 3 करोड़ 21 लाख 92 हजार 576 लोग कोविड से देश में संक्रमित हुए हैं।

इसमें 3 करोड़ 13 लाख 76 हजार 15 लोग कोरोना से अब तक ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव केस देश में अभी 3 लाख 85 हजार 336 हैं। इस बीच 54 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज देश में लगाई जा चुकी है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन की कुल 54 करोड़ 38 लाख 46 हजार 290 डोज देश में लगाई गई है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही 73 लाख 50 हजार 553 डोज लगाई गई है।

Web Title: Coronavirus India reports 36083 new covid cases and 493 deaths in last 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे