कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! भारत में 24 घंटे में 12,213 नए केस, करीब 40 प्रतिशत का उछाल; दैनिक संक्रमण दर 2% से ज्यादा
By विनीत कुमार | Published: June 16, 2022 09:47 AM2022-06-16T09:47:27+5:302022-06-16T10:04:50+5:30
भारत में कोरोना वायरस के 12,213 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। दैनिक संक्रमण दर अब बढ़कर 2.35 प्रतिशत पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 58215 पहुंच गई है।
नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटे में करीब 39 प्रतिशत (38.4%) का उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार 12,213 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इससे पहले कल 8800 से कुछ ज्यादा केस आए थे।
वहीं, 11 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में महामारी से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 24 हजार 803 पहुंच गया है। दैनिक संक्रमण दर अब बढ़कर 2.35 प्रतिशत पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस में भी 4578 की वृद्धि दर्ज की गई है और अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 58215 पहुंच गई है। इस बीच 7624 मरीज बीमारी से ठीरक भी हुए हैं। देश में अभी तक कोविड वैक्सीन की 195 करोड़ से ज्यादा डोज (1,95,67,37,014) लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 21 हजार 942 डोज लगाई गई। आईसीएमआर ने बताया है कि 5 लाख 19 हजार 419 कोरोना टेस्ट भी बुधवार को किए गए।
#COVID19 | India reports 12,213 new cases & 7,624 recoveries, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 16, 2022
Active cases 58,215
Daily positivity rate 2.35% pic.twitter.com/yL8XVI0RHf
महाराष्ट्र समेत इन पांच राज्यों में सबसे अधिक केस
देश में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है जबकि दो संक्रमितों की इस अवधि में मौत हुई। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गयी थी।
इसके अलावा केरल से 3488 नए केस मिले। यहीं तीन लोगों की मौत भी बुधवार को कोरोना से हुई। इसके अलावा दिल्ली से 1375 केस मिले। कर्नाटक से 648 और हरियाणा से 596 नए कोरोना केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। कर्नाटक में एक शख्स की मौत कोरोना से इस अवधि में हुई है। इन पांच राज्यों के अलावा तमिलनाडु से 476 नए केस, यूपी से 313, पश्चिम बंगाल से 230, तेलंगाना से 205 और गुजरात से भी 184 नए कोरोना केस मिले।