Coronavirus: भारत में कोरोना को लेकर राहत की खबर,24 घंटे में 3000 से कम केस आए सामने

By योगेश सोमकुंवर | Updated: May 11, 2022 11:49 IST2022-05-11T11:41:23+5:302022-05-11T11:49:29+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2,897 नए कोविड मामले सामने आए हैं जबकि 2,986 रिकवरी और संक्रमित लोगों में 54 मौतें दर्ज़ की गई. वहीं देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19,494 पहुंच गई हैं.

Coronavirus: India records less than 3000 case in last 24 hours | Coronavirus: भारत में कोरोना को लेकर राहत की खबर,24 घंटे में 3000 से कम केस आए सामने

Coronavirus: भारत में कोरोना को लेकर राहत की खबर,24 घंटे में 3000 से कम केस आए सामने

Highlightsभारत में कोरोना को लेकर राहत की खबरमौत पर WHO के आंकड़ों को लेकर रस्साकशीभारत ने गणितीय मॉडल पर उठाई थी आपत्ति

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2,897 नए कोविड मामले सामने आए हैं जबकि 2,986 रिकवरी और संक्रमित लोगों में 54 मौतें दर्ज़ की गई. वहीं देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19,494 पहुंच गई हैं. अगर देश में कोरोना के दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह आंकड़ा 0.61% है.

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 5,24,157 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी साप्ताहिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत है. कोरोना से 3,000 के करीब लोग ठीक होकर भी मंगलवार को अपने घर लौट गए. जिससे देश में कोविड से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,66,935 गई है.

मौत पर WHO के आंकड़ों को लेकर रस्साकशी 

बता दें कि भारत में कोविड से हुई मौतों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के बाद सवाल भी खड़े हो गए थे. WHO के मुताबिक भारत में कोरोना से करीब 47 लाख लोगों ने जान गंवाई है. भारत ने हालांकि WHO द्वारा दिए आंकड़ों को खारिज करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों को संदिग्ध बताया था. 

WHO के भारत के लिए जारी किए आंकड़ों के बाद देश में इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ये मुद्दा उठाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को लेकर इस रुख को राष्ट्रद्रोह के समान बता दिया था.

भारत ने गणितीय मॉडल पर उठाई थी आपत्ति

भारत ने हालांकि WHO द्वारा दिए आंकड़ों की उपलब्धता के बावजूद कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अधिक मृत्यु दर अनुमानों को पेश करने के लिए गणितीय मॉडल के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस्तेमाल किए गए मॉडल और डेटा संग्रह की कार्यप्रणाली संदिग्ध है.

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक 1.33 करोड़ से लेकर 1.66 करोड़ लोगों यानी 1.49 करोड़ लोगों की मौत या तो कोरोना वायरस या स्वास्थ्य सेवा पर पड़े इसके प्रभाव के कारण दुनिया भर में हुई.

Web Title: Coronavirus: India records less than 3000 case in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे